दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र दुद्धी, सोनभद्र प्राथमिक विद्यालय कररी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने रैली निकाल कर जागरूक किया । संचारी के माध्यम से फैलने वाली बीमारियों जैसे कोरोना ,बुखार, क्षय रोग आदि से कैसे बचाव किया जाय।स्वच्छता के संदर्भ में भी जागरूक किया गया। मच्छर जनित रोगों मलेरिया, ड़ेंगू, चिकन गुनिया से बचने के लिए मच्छरों के प्रजनन स्थलों को चिन्हित कर उन्हे नष्ट करने की जानकारी दी गई।
प्राथमिक विद्यालय कर्री के प्रधानाध्यापक डॉ रमेश कुमार द्वारा स्वच्छता एवं पेड़ बचाने पर विशेष बल दिया।साथ ही समय समय पर हाथ धोने कच्चा व बासी भोजन से दूर रहने और बीमारी में समय समय पर दवा लेना चाहिए। संचारी रोग एवं स्वच्छता जन जागरूकता अभियान रैली में एस एम सी अध्यक्ष बेचूँ सिंह, अध्यापक नित्यानंद, रामकली , दीपचंद, राम प्रसाद,रामचंद्र जी और भारी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही।
editor@sonprabhat.live