दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत वार्ड नंबर 10 निवासी वरुण जौहरी का रविवार दोपहर 3:30 बजे निधन ओम साइ हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में को गई । नीरज अलंकार आभूषण के प्रोपराइटर , जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर दुद्धी के संरक्षक एवं वार्ड नंबर 10 के सात बार सभासद पति-पत्नी रहे साथ ही टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के फाउंडर कॉमेंटेटर अपने शानदार कमेंट्री से दर्शकों का मनमोहन वाले वरुण जोहरी जी के निधन से स्तब्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी अध्यक्ष अमरनाथ की अगुवाई में संकट मोचन मंदिर दुद्धी के पास शोक सभा 2 मिनट का कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिवार को संबल प्रदान करने की कामना की गई ।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240723-WA0015-1024x461.jpg)
उनके द्वारा समाज में किए गए योगदान पर प्रकाश डाला गया । साथ ही उनके सहज सरल स्वभाव की प्रशंसा की गई । लगभग 64 वर्ष की उम्र में निधन ने व्यापारियों समाजसेवियों को मानो असहज कर दिया। आज कनहर , ठेमा नदी के संगम तट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया । इस मौके पर संरक्षक देवनारायण जयसवाल , महामंत्री जसवंत कुमार मौर्य , रामलीला नाट्य मंडली के मैनेजर कमलेश कुमार कमल ,शिव शंकर प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, शिवकुमार जायसवाल , जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, अनील कुमार जयसवाल मनोज कुमार गुप्ता,संदीप कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार,अखिलेश सोनी, अरविंद कुमार ,अवधेश कुमार ,गोपाल प्रसाद सही तो दर्जनों लोग शोक सभा में मौजूद रहे ।