दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अन्तर्गत सांप काटने से सीमा देवी उम्र 22 वर्ष पत्नी अखिलेश कुमार पुत्र नंदू सिंह कुशवाहा निवासी ललमटिया दुम्हान दुद्धी सोनभद्र की मृत्यु हो गई | घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष दुद्धी नागेश कुमार सिंह रघुवंशी नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा उपरान्त पोस्टमार्टम में लिए मर्चरी भेज दिया l उधर महिला की सर्पदंश से मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।