दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी, सोनभद्र।सिविल बार एसोसिएशन वर्ष 2024-25 की चुनाव की अधिसूचना शनिवार को विधिवत जारी कर दी गई। अधिसूचना जारी होते ही बार मे आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं।शनिवार को दोपहर बाद अधिसूचना जारी करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी/एल्डर कमेटी चेयरमैन ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि 1 व 2 अप्रैल को नामांकन पत्रों की बिक्री तथा दाखिला होगा। वहीं 3 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी, जबकि 4 अप्रैल को नामांकन पत्रों की वापसी एवं उसी दिन वैध उम्मीदवारों की सूचि जारी कर दी जाएगी।उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल दिन सोमवार को सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा, मतदान के आधे घंटे बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी और उसी दिन परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
सहायक चुनाव अधिकारी जवाहर लाल, मनोज मिश्रा, अंजनी सिंह व रामनरेश ने संयुक्त रूप से बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव सहित अन्य पदों पर चुनाव प्रस्तावित हैं। बताया कि इस बार करीब 130-35 अधिवक्ता मतदाता मतदान कर सकते हैं। उधर चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही बार सभागार मे सरगर्मी बढ़ गई और संभावित उम्मीदवार अपनी अपनी गोलबंदी मे जुट गए हैं। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा सचिव पद पर इस उम्मीदवारों की संख्या बढ़ सकती हैं। अध्यक्ष पद हेतु कई संभावित उम्मीदवार अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने मे जुट गए हैं और बार हित मे समर्थन की मांग करने लगे हैं।