April 22, 2025 12:03 PM

Menu

“स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान पाना हमारा पहला लक्ष्य।” – श्री मती रानी अग्रवाल

  • मोदी जी के स्वच्छता अभियान के विजन को लोगों ने सराहा। – देवेश पांडेय

विंध्य नगर – सिंगरौली – “सुरेश गुप्त ग्वालियरी” – सोन प्रभात

मंगल वार को नगर निगम सभागार में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो तथा संस्थाओं को स्वच्छता प्रकोष्ठ द्वारा सम्मानित किया गया! स्वच्छता सैनिकों को सम्मानित करते हुए महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने सभी शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि हम पूरी क्षमता से इस अभियान में लग जाए तो हमे नंबर वन से कोई नहीं रोक सकता बस जरूरत है दृण इच्छा शक्ति की!!नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना करते हुए कहा इनके इस सोच व अभियान ने स्वच्छता के प्रति एक नई क्रांति पैदा की है!! खचाखच भरे इस सभागार में अनेक सफाई कर्मियों,स्वच्छता चैंपियन,स्वच्छता सैनिकों सहित शासकीय, अशासकीय संस्थानों, अस्पताल,विद्यालय,समितियों, व्यापार मंडल ,होटल प्रबंधन,क्लीनिक तथा एनटीपीसी जैसे संस्थानों को अपने कार्य क्षेत्रों में स्वच्छता हेतु किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

ब्रांड एम्बेसडर श्री मती आरती बंसल ( स्वच्छता अभियान)


स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता लाने हेतु दो और ब्रांड एम्बेसडर बनाए गए!! नए ब्रांड एम्बेसडर श्री मती आरती बंसल व नव जीवन रहवासी समित के श्री सत्य नारायण बंसल ने इस सम्मान के लिए नगर निगम का आभार व्यक्त करते हुए बताया स्वच्छता के प्रति यहां की जनता सदैव ही संवेदन शील रही है!! आम रहवासी अपने इस जनपद को देश व प्रदेश में प्रथम रैंक में देखना चाहता है!! स्वच्छता संसाधनों को नगर निगम से उपलब्ध कराकर एवम जन जागरण द्वारा इस उपलब्धि को पाने के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे!! स्वच्छता से हम केवल बीमारियो से बचाव नही करते बल्कि स्वस्थ मन का भी निर्माण करते है।


वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारी समाज सेवी एवम व्यापारी नेता श्री संजीव अग्रवाल ,वैश्य महासम्मेलन सिंगरौली के युवा जिला अध्यक्ष आशुतोष सोनी तथा महा सचिव कमलेश सोनी,महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्री मती अनीता गुप्ता तथा संभागीय संगठन मंत्री समाजसेवी एवम भाजपा नेत्री श्री मती पूनम गुप्ता तथा वैश्य महासम्मेलन इकाई सिंगरौली के प्रभारी सांस्कृतिक सुरेश गुप्ता सहित अनेक कार्यकताओं ने नगर निगम द्वारा सम्मानित होने पर राजाराम केशरी तथा ब्रांड एम्बेसडर श्री मती आरती बंसल एवम सत्यनारायण बंसल को बधाई प्रदान की!!

ब्रांड एम्बेसडर श्री सत्य नारायण बंसल ( स्वच्छता अभियान)
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On