March 15, 2025 2:36 PM

Menu

निरंकुश हुए ओवरलोडकर्ता – ओवरलोड बालू परिवहन को लेकर पुलिस अधीक्षक के तेवर सख्त।

  • दर्जन भर ट्रक से बभनी पुलिस ने उतरवाया ओवर लोड बालू, मचा हड़कंप।
  • पुलिस की शख्ती के बाद ओवर लोड वाहनों की लगी लम्बी कतार।

सोनभद्र – सोनप्रभात -: जितेन्द्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता

सोनभद्र।  म्योरपुर ब्लॉक के बभनी और म्योरपुर थाने के बीच सांगोबांध म्योरपुर मॉर्ग पर चेक पोस्ट के बाद भी ओवर लोड वाहनों के संचालन को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शनिवार की शाम संज्ञान में लेते हुए चेक पोस्ट पर तैनात संयुक्त टीम के कर्मियों को फटकार लगायी है साथ बभनी पुलिस को मौके पर भेज कर फरीपान चेक पोस्ट के पहले खड़ी दर्जनों ट्रक से बालू उतरवाकर डंप कराया। जिसे लेकर ओवर लोड वाहन संचालको और ओवर लोड वाहन पार कराने वालों में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों की माने तो पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को अपने स्तर से सही सूचना मिलने के बाद बभनी पुलिस को मौके पर जाने का निर्देश दिया।प्रभारी निरीक्षक और एक एस आई आनन फानन में मौके पर पहुचे तो कर्बला चौराहा से लेकर चेक पोस्ट तक दर्जनों वाहन ओवर लोड मिले ।पुलिस ने वाहनों से बालू उतरवाकर डंप कराया।इसके बाद चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारी भी सक्रिय हो गए।और ओवर लोड वाहनों को रात में चेक पोस्ट से आगे बढ़ने नही दिया गया। जिससे ओवर लोड वाहनों की रविवार को भी लंबी लाइन लगी हुई थी। चेक पोस्ट पर तैनात लेखपाल कुंदन कुमार ने बताया कि रात में एक भी ओवर लोड वाहन चेक पोस्ट पार नही कर पाए है। सिंडिकेट लोगों के सह पर अवैध ओवरलोड परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा, अवैध खनन हो या अवैध ओवरलोड परिवहन इसके हाथ कानून से भी अब लंबे हो गए हैं, प्रशासन की कार्यवाही स्थानीय स्तर पर प्रभावी होती तो शायद उच्च अधिकारियों को इतनी मशक्कत ना करना पड़ता, जब उच्च अधिकारी की बड़ी कार्रवाई से भी लोग सुधर नहीं रहे, तो आम आदमी की अवैध उत्खनन और अवध ओवरलोड परिवहन की आवाज सुनियोजित साजिश के तहत कैसे दबा दी जाती होगी कल्पना किया जा सकता है? कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों की कार्रवाई जरूर रंग लाएगी, निष्ठावान उच्च अधिकारियों के कार्रवाई की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On