पानी उपलब्ध कराने के लिए कब आएंगे अधिकारी, रास्ता देख रहे ग्रामीण

डाला संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि(सोनप्रभात)
- ग्राम पंचायत कोटा के टोला तिलवारगड़ई में ग्रामीण गंदे नाले का पानी पीने को मजबूर
सोनभद्र डाला – जहां ग्रामीण प्रशासन तो क्या ग्राम पंचायत के अधिकारी के पहुंच से भी दूर हैं । बीते सत्र 12 अप्रैल 2020 में शिकायत पर पहुचे मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्रिवेदी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन आश्वासन दिया कि जब तक पानी की व्यवस्था उपलब्ध इस टोले को हो नही जाती तब तक पानी का टेंकर पानी लेकर आता रहेगा। और पूरे वर्ष बीत जाने के बाद मात्र एक बार पानी टेंकर से भेजा गया है । ग्रामीण आज भि राह देख रहे है। मुख्य विकास अधिकारी ने राशन कार्ड भी बनवा देने का वादा किया पर कोई जिम्मेदार अधिकारी देखने तक नही आया ।
स्वयं मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी खुद इस टोले में अपने टीम के साथ पहुंचे । वहां का नजारा देखकर सीडीओ भी हैरान थे । ग्राउंड जीरो से हकीकत का जब सामना हुआ तो हुक्मरान भी परेशान होने लगे । वे परिवारों के बीच पहुंचकर वहां मौजूद सभी 37 परिवारो को पानी की समस्या को देखते सीडीओ अजय द्विवेदी ने कहा कि पास मे पानी के लिए जल्द समुचित व्यवस्था किया जाएगा । जिससे शुद्ध पानी इन लोगों को मिल सके ।
इस सम्बंध में डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया की मैं वहां के सचिव से दिखवाता हूं ।
धनमतिया ने बताया कि उम्र ढल जाने के बाद दूर से पानी लाने में दिक्कत होती है। बेटे नाले से पानी लाकर काम पर जाते है। अकेले जाने में भी डर बना रहता है
मुन्ना ने बताया कि हम डाला के खादान में काम कर जीवन यापन करते है। पानी की समस्या पर कोई सुन नही रहा है। सरका बदल रही है , जन पतिनिधि बदल रही है। पर सुनने वाला कोई नही है।
पिंटू ने बताया कि मैं ड्राईबरी कर के घर चलाता हु। अधिकारी आये थे पूछ ताछ कर पानी के लिए लिख कर वर्षो पहले ले गए। फिर कोई आया तक नही देखने।
दीना ने बताया कि गंदे नाले के पानी को लाने के बाद घंटो इंतजार करना पड़ता है कि कब साफ हो । जिसे पिया जा सके।