November 21, 2024 3:09 PM

Menu

Sonbhadra News : पिता-पुत्री कुएं में गिरे, पिता की मौत पुत्री घायल।

Sonprabhat News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र के विन्ढमगंज थाना अंतर्गत कोलिन डूबा गांव में मंगलवार की रात्रि मजदूरी करने गई मां और पत्नी को समय पर घर नहीं लौटने के कारण पिता पुत्री ने घर से खोज करने के लिए निकले थे। कि घर से कुछ दूर जाने पर ही रात के अंधेरे में रास्ते बीच जमीन बराबर एक कुआं पड़ा जिस पर पहले से ही सुखी लकड़ी बिछाया हुआ था। जिस पर पिता पुत्री का पांव पड़ गया और दोनों पिता पुत्री कुएं में गिर गए। ये घटना मंगलवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे का है। प्राप्त जानकारी अनुसार बता दें कि रामू भुइयां पुत्र स्व रामप्यारी भुइया उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत कोलिन डूबा ने मजदूरी करने गई पत्नी को समय से घर नहीं लौटने पर चिंतित हो गया और अपनी पुत्री के साथ लिए पत्नी की खोज में घर से निकल गए।

जो पास पड़ोस से कुछ लोग इनकी पत्नी के साथ काम करने गए थे उन्हीं लोगों से जानकारी लेने के लिए जा रहे थे कि पगडंडी के बीच रास्ते में ही एक जमीन बराबर कुएं के चपेट में आ गए और कुएं पर बिछाए  लकड़ी पर पांव पड़ते ही पिता पुत्री दोनों कुएं में गिर गए। जिससे पिता पुत्री को काफी चोटें आई मगर पुत्री के साहस ने बचाव के लिए चीख पुकार शुरू कर दी जिसे सुन पास पड़ोस के लोग कुएं की तरफ भागे और पास आकर देखा कि एक लड़की कुएं में गिर गई है। तो जल्द बाजी में पड़ोसियों ने साड़ी का ही रस्सी बना ली और लड़की को कुएं से बाहर निकाला कुएं से बाहर निकलते ही लड़की ने पिता को कुएं की अंदर होने की बात कही जिस पर मौजूद लोगों ने कुएं के अंदर देखा तो पिता की होने का कोई हरकत नजर नहीं आया। जिस पर मौजूद पड़ोसियों ने ग्राम प्रधान और पुलिस को सूचना दी। इतना सब होने के बाद पत्नी भी आ गई कुएं में गिरी बच्ची की सिर पर गंभीर चोट लगी थी जिसे लेकर नजदीकी अस्पताल लेजाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतरीन इलाज हेतु।

चिकित्सक ने सीएचसी दुद्धी के लिए रेफर कर दिया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर कुएं में गिरे रामू भुइयां को स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला जिसकी मौत कुएं में ही हो चुकी थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी दुद्धी भेज दिया। बताते चलें कि रामू भुइयां हाल ही में बाहर से कमाकर आया था जो परिवार का भरण पोषण का स्रोत था जिसकी मौत होने पर परिजनों के साथ क्षेत्र में भी शोक व्यक्त किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On