Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agrahari
डाला, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में मनमाने ढंग से देशी शराब की दुकान चल रही हैं और प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं। शनिवार को गुरमुरा में हाइवे से 100 मीटर की दूरी पर स्थित देशी शराब की दुकान रात लगभग 11 बजे तक खुली रही और शराब लेने वालों की तांता लगी रही।
मिली जानकारी के अनुसार वही बगल में देवी जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम छठ पूजा के अवसर पर आयोजित किया गया था जिसमें चोपन थाना पुलिस भी वह मौजूद रही लगभग ग्यारह बजे लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि बगल में देशी शराब की दुकान खुली है और शराब बेची जा रही हैं यह सुनते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शराब के दुकान पर शराब लेने वालों की भीड़ लगी हुई थी फिर प्रशासन द्वार शराब की दुकान को बंद कराया गया।
वही कुछ स्थानीय लोगों ने खुले शराब की दुकान को लेकर नाराजगी भी जताई और कहा कि यहां पर कैसे अधिकारी देशी शराब की दुकान खोलने का आदेश दे दिए जबकि कुछ ही दूरी पर उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय है और कुछ ही दूरी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। लोगों ने कहा कि दिन में लोग यही बैठ कर शराब पीते हैं और रोड पर गाली देते हुए जाते हैं l जिससे यहां पर आ जा रहे महिलाएं एवं बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा हैं और उन्होंने खुली देसी शराब की दुकान को जांच करते हुए कही ऐसे स्थान पर खुलवाए जहां बच्चों के भविष्य एवं महिलाओं को आने जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।
info@sonprabhat.live