- दोस्त का सिगरेट पीने का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना पड़ा भारी
- – दोस्त ने की दोस्त की निर्मम हत्या
जितेन्द्र चन्द्रवंशी – दुद्धी–सोनभद्र ⁄ सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र- स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना ने लोगो को हिला कर रख दिया। घटना मंगलवार की रात्रि करीब 11:00 बजे की है, जिसमें एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी । पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर छानबीन प्रारंभ की तो एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई घटना में पकड़े गए संदिग्ध ने इस हत्या के पूरे राज खोल के रख दिया उसने बताया कि दिनेश मेरा मित्र था हम दोनों साथ घूमते फिरते थे। हमें सिगरेट पीने की आदत थी जो मैं घर से चोरी छुपे पीता था परंतु दिनेश मेरा सिगरेट पीने का वीडियो चोरी छुपे बना लिया करता था और सिगरेट पीने की बात घर पर बता देने की धमकी देता था। ना बताने के एवज में मृतक ब्लैकमेल कर खर्च कराता था।एक दो बार उसने घर पर ये बात बता दिया था।जिसपर हमे बहुत मार पड़ी थी।
- वारदात के समय की प्रकाशित पहली खबर – सोनप्रभात
दुद्धी-: संदिग्ध स्थिति में युवक का मिला शव, हत्या की आशंका।
हत्या आरोपी ने बताया कि मंगलवार की शाम को मृतक दिनेश फिर से चोरी छुपे मेरी वीडियो सिगरेट पीते बना लिया और हमें दिखा कर खर्च करने के लिए कहने लगा इस पर हमको गुस्सा आ गया। फिर हम दोनों रात को डिग्री कॉलेज के पीछे नमकीन का पैकेट लेकर गए ,जब उससे वह वीडियो डिलीट करने के लिए कहे तो हम दोनों में कुछ लड़ाई झगड़ा होने लगा इसी बीच वहां पडे एक लोहे का पाइप से उसके सर पर मार दिए ,जिससे वह वहीं गिर गया खून देख कर हम डर गए। इसलिए उसे खींचकर झाड़ियों में रख कर चले गए।
उक्त बातें प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने वार्ता के दौरान घटनाक्रम के बारे में बताया कि घटना के समय इस्तेमाल लोहे का पाइप व मोबाइल,सीम, बरामद कर लिया गया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसके अन्य पहलुओं पर भी जांच कि जाएगी। वहीं इस हत्या को लेकर कस्बे में तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है, जांच चर्चाओं में था कि इस हत्या क्रम में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं। वही पुलिस इस हत्या के विभिन्न पहलुओं पर भी जांच कर रही है। ज्ञात हो कि नशा और भौतिक सुख साधन का भोग आदमी का नैतिक पतन जोरो से कर रहा है, और आसपास का वातावरण नैतिकता का पतन कर रहा जिससे युवा पीढ़ी नशे और अपराध के दलदल में फसते चले जा रहे हैं । अपराध का पर्दाफाश हर पहलुओं पर बारिश से जांच उपरांत कर पीड़ित के साथ अन्याय हो और अपराध करने वाला व्यक्ति सलाखों के पीछे । लॉकडाउन में लोग मनोरोग के भी शिकार हो रहे हैं और इस तरीके की घटनाओं को अंजाम दे रहे जिसमें सतर्क रहने की आवश्यकता है ।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.