November 22, 2024 11:35 PM

Menu

सोनभद्र जिले के दुद्धी विधायक ने सरकारी स्कूलों के कायाकल्प हेतु ग्राम प्रधानों की सहभागिता का आह्वान किया।

  • “सामुदायिक सहभागिता कर शिक्षा के उन्मूलन हेतु ग्राम प्रधान विद्यालयों के कायाकल्प का संकल्प लें।” – रामदुलार गोंड विधायक (विधानसभा दुद्धी 403)  Sonbhadra News

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

दुद्धी, सोनभद्र (Sonbhadra)  –  मौका था बीआरसी दुद्धी (Duddhi)  में ग्राम प्रधानों/सदस्यों के साथ प्रधानाध्यापकों एवम् अधिकारियों के साथ ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवम् उन्मुखीकरण कार्यक्रम का,  इस भव्य एवम् अति महत्वपूर्ण संगोष्ठी में मुख्य अतिथि विधायक दुद्धी राम दुलार गोंड (Ram Dular Gond) ,विशिष्ट अतिथि श्री सुनील कुमार सिंह (बीडीओ,दुद्धी), श्री महेंद्र मौर्या (खण्ड शिक्षा अधिकारी,दुद्धी), एवम् ब्लॉक दुद्धी के अनेकों ग्राम प्रधान/सदस्यों,परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों समेत तमाम शिक्षक उपस्थित थे।


कार्यक्रम का शुभारंभ कुछ इस प्रकार हुआ

कार्यक्रम की शुरुआत कंपोजिट स्कूल दुद्धी (Composite School Duddhi) १ के बच्चों ने बेहद आकर्षक सरस्वती वंदना एवम् स्वागत गीत के साथ किया।इसके बाद दुद्धी विधायक ने विशिष्ट अतिथियों के साथ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित किया गया।आगे कंपोजिट स्कूल  (Composite School) मझौली के बच्चों ने मनमोहक वेशभूषा में क्षेत्रीय लोकनृत्य शैला व करमा नृत्य से उपस्थित जन समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके पश्चात कम्पोजिट स्कूल नगवां के बच्चो ने बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ की थीम पर बहुत ही सुंदर लघु नाटिका प्रस्तुत की।

Also Read :Sonbhadra News : सोनभद्र की माटी ने दिया भारतीय थल सेना को 22 वर्षीय लेफ्टिनेंट।

दुद्धी विधायक की बातों ने कार्यक्रम में उमंग भरा

मुख्य अतिथि (Duddhi MLA) विधायक श्री रामदुलार गोंड ने अपने उद्बोधन में कहा कि  “क्या? ये वही परिषदीय विद्यालयों के बच्चे हैं, जहां पहले सुविधाओं के अभाव में कांवेंट स्कूल मुंह चिढ़ाते थे।अब तो स्थिति यह हो गई कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे ही इतने उन्नत परिवेश में शैक्षिक संवर्धन प्राप्त कर रहे हैं कि कान्वेंट स्कूल भी पीछे हो रहे हैं।यह बदलाव की बयार दुद्धी के लिए अति सुखदाई है।”

आगे अपनी बातों को बढ़ाते हुए कहा कि “क्षेत्र में जहां आज भी विद्यालयों में पेयजल,भवन,शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था प्रबंधन में दिक्कतें हों तो तत्काल संबंधित ग्राम प्रधान बीडीओ के सहयोग से मिशन कायाकल्प के तहत लक्ष्य पूर्ण करें। विशिष्ट अतिथि बीडीओ श्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि परिषदीय विद्यालयों के भौतिक संसाधनों की ससमय लक्ष्य प्राप्ति के साथ समीक्षा भी करते रहें।शासन के मंशानुरूप परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प हेतु हम सभी जिम्मेदार अधिकारी,ग्राम प्रधान,प्रधानाध्यापक आदि उत्तरदायी हैं। इसमें सबकी सहभागिता से ही लक्ष्य पूर्ण हो सकता है।

Also Read : Sonbhadra News: दुर्व्यवस्था – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में 10:30 बजे तक लटकता रहा ताला, मरीज बेहाल।

अधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए, जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करने हेतु अपील किया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र मौर्या ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानाध्यापकों को निपुण लक्ष्य, डीबीटी की प्रगति एवम् लक्ष्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जहां भी तकनीकी समस्या आ रही हो वे ग्रुप के माध्यम से या सीधे मुझसे संपर्क कर कार्य को ससमय पूर्ण करें। दुद्धी विधायक आए दिन गली गांवो में कहीं भी घूमने बैठने हेतु मशहूर होते जा रहे हैं। इनका मिलनसार व्यक्तित्व आम जनमानस को अपनापन का भाव हमेशा उत्पन्न कराता है। आगे कार्यक्रम में  एआरपी मनोज जायसवाल एवम् अखिलेश कुमार ने डीबीटी एवम् निपुण लक्ष्य की प्रगति पर प्रकाश डाला।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजखड श्री बृजेश कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र के पेयजल एवम् भौतिक संसाधनों की समस्या पर प्रकाश डाला।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम का संचालन एआरपी श्रवण कुमार एवम् अविनाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर एआरपी ऋषिनारायण, संतोष सिंह प्रधानाध्यापक शकील अहमद, मो इलियास, मुसई राम,राजकमल,जितेंद्र चौबे,विवेक शांडिल्य,अभिषेक यादव,अविनाश गुप्ता,भोलानाथ, नीरज कन्नौजिया,वर्षा रानी,मंजरी अग्रवाल,मनोज जायसवाल,रेनू कन्नौजिया,विभा, शगुफ्ता बानो, पीयूष,वीरेंद्र पाण्डेय, लल्लूराम, ग्राम प्रधान नकछेदी यादव, जीयूत,कृपाशंकर,सुरेश एवम् अनेकों ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

Also Read : Sonbhadra News – सरकारी स्कूल में पढ़ाई के समय गमछा पहन मास्टर साहब निजी कार की धुलाई करते दिखे, बच्चे बने मूकदर्शक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On