October 18, 2024 7:37 AM

Menu

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चेतावनी-: सर्दियों के मौसम में और कोरोना का बरपेगा कहर, मृत्यु दर में भी होगा इजाफा।

लेख – एस0के गुप्त ” प्रखर” – सोनप्रभात

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बार फिर चेतावनी दी है , कि आने वाली सर्दियों में यूरोप समेत दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना Covid-19 का कहर औऱ बढ़ जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि इस दौरान अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और मृत्यु दर में भी भारी इजाफा होगा। डब्ल्यूएचओ के रीजनल डाइरेक्टर हेनरी क्लग ने कहा कि , ‘सर्दियों में नौजवान लोग बुजुर्ग आबादी के ज्यादा करीब होंगे हम गैरजरूरी भविष्यवाणी नहीं करना चाहते, लेकिन इसकी निश्चित रूप से आशंका है।  इस दौरान ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती होंगे और मृत्युदर बढ़ जाएगी।”

हेनरी क्लग ने कहा कि आने वाले महीनों में तीन मुख्य कारणों पर फोकस करने के लिए कहा है— इनमें स्कूलों का फिर से खुलना, सर्दी-जुकाम का मौसम और सर्दियों के दौरान बुजुर्गों की ज्यादा मौत शामिल हैं। इन वजहों से संक्रमण के ज्यादा खतरनाक होने का खतरा है।उन्होंने कहा कि दुनिया के देशों को उनकी इस चेतावनी के मुताबिक अभी से तैयारियां करनी चाहिए। अमेरिका में स्कूल और कॉलेज खोलने के चलते कई जगह संक्रमण फैलने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि मिसिसीपी के एक स्कूल में 4000 बच्चों और 600 टीचरों को क्वारंटीन करना पड़ा है। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन ज्यादा से ज्यादा करना होगा,और मास्क लगाए रखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On