January 16, 2025 12:55 AM

Menu

125 असहाय लोगों में ग्राम प्रधान ने वितरित किए कंबल, ठंड से बचाव के लिए उठाया सराहनीय कदम

Sonbhadra News/Report : जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। विकासखंड के अंतर्गत झारखंड सीमा से सटे ग्राम पंचायत धरतिडोलवा में शुक्रवार को ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान ने सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए 125 असहाय एवं बुजुर्ग लोगों को कंबल वितरित किए। यह कार्यक्रम उनके आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामवासियों ने भी सहभागिता की। 

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान ने बताया कि वे कई वर्षों से अपने ग्राम पंचायत में ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंद वृद्ध महिलाओं और पुरुषों को कंबल वितरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हर वर्ष मैं ठंड के मौसम में असहाय लोगों की सहायता के लिए यह कार्य करता हूं। इस बार भी 125 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए, और यह वितरण मेरे माता-पिता के हाथों से कराया गया, ताकि बुजुर्गों के प्रति सम्मान और सेवा की भावना जागृत हो।” 

कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर देव कुमार पासवान, जयप्रकाश, मुन्‍नीलाल, उदय कुमार, माणिकचंद, प्रमोद कुमार, श्याम, सुरेंद्र, उपेंद्र कुमार, महेंद्र प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On