मोटरसाईकिल के चपेट में आने से घायल महिला की ईलाज के दौरान हुआ मौत।

डाला-सोनभद्र-: संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि
डाला (सोनभद्र): चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में गुरूवार की देर साम मोटरसाईकिल की चपेट में आने से घायल महिला की शुक्रवार को मौत हो गई। साप्ताहिक बाजार कर महिला के सड़क पार करते समय मोटरसाईकिल सवार ने टक्कर मारी थी ।जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी ।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरमुरा में लगा सप्ताहिक बाजार कर एक महिला सड़क पार कर रही थी।तभी रेनूकोट से डाला की तरफ आ रहा तेज रफ्तार में मोटरसाईकिल सवार के चपेट में आ गई।जिसमें महिला जबूतरी देवी(60) पत्नी नान्हक निवासी झिंगटखोली को आसपास के लोगो ने चोपन सीएचसी भेजवाया था।जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सको ने उसे अन्यत्र उपचार के लिए रेफर कर दिया गया था।जिसे परिजनो द्वारा एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया था।जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।जिसकी जानकारी परिजनो ने चोपन थाने को दिया ।पुलिस के निर्देश पर परिजन शव को लेकर चोपन थाने चले गये।घटना के बाद मोटरसाईकिल सवार भाग गया था ।