आदर्श गांव नगवां के गुमनाम आदिवासी सुराजीय स्तंभ में उल्लेखित शहीदों के त्याग बलिदान की दास्तां की रिपोर्ट आख्या प्रशासन को भेजी जाएगी- एस0 डी0 एम0 दुद्धी।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी /सोनप्रभात दुद्धी जनपद सोनभद्र के विकासखंड अंतर्गत आदर्श गांव नगवां में उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार शहीद स्मारक गांधी मैदान मैं बाउंड्री वाल का निर्माण, सामुदायिक शौचालय, और गांधी चबूतरा मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया, साथ में स्थानीय जनों से जन संवाद स्थापित कर आदर्श गांव का हाल जाना।…