मुख्य समाचार
शक्तिनगर राज्यमार्ग निर्माण में आ रही बाधाओं की स्थलीय समीक्षा करते एसडीएम दुद्धी

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
दुद्धी,सोनभद्र- तहसील अंतर्गत आज उप जिला अधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने औड़ी शक्तिनगर राजमार्ग में आ रही बाधाओं के निस्तारण हेतु स्थलीय समीक्षा एक्स ई एन , आर पी मल्ल के साथ की जिससे राजमार्ग के निर्माण में आ रही समस्याओं का निस्तारण किया जा सके l फोरलेन सड़क निर्माण मानसून से पूर्व जनहित में बनाना युद्ध स्तर पर आवश्यक है वरना सड़कों पर पानी के जलजमाव से सड़के क्षतिग्रस्त होंगी और जनधन की हानि से इनकार नहीं किया जा सकता परंतु उप जिलाधिकारी दुद्धी के लगातार प्रयास से कार में प्रगति होगी ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं l