May 11, 2025 4:12 PM

Menu

खबर का असर-: नगर पंचायत दुद्धी द्वारा गंदा पानी सप्लाई की पड़ताल करने पहुंचे उपजिलाधिकारी।

  •  दुद्धी स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी अध्यक्ष ने उठाया था गंदे पानी का मुद्दा।
  • वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, लिफ्ट पम्प से निर्बाध जलापूर्ति की बाबत पूछताछ की।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात

दुद्धी जनपद सोनभद्र अंतर्गत कई माह से गंदे और संक्रमित युक्त पानी सप्लाई किए जाने को लेकर मीडिया में आए समाचार का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार नें आज ग्राम जाबर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर पंप सेट से किए जाने वाले जलापूर्ति आदि का मौके पर जाकर पड़ताल किया और आवश्यक दिशा निर्देश स्वच्छ पेयजल आपूर्ति किए जाने को लेकर बारीक से घूमकर प्लांट का निरीक्षण किया l

ज्ञात कराना है कि स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी द्वारा संक्रमित युक्त गंदे पानी की सप्लाई के जाने का मुद्दा समाचार द्वारा उठाया था और जिलाधिकारी सोनभद्र व उप जिलाधिकारी दुद्धी से संज्ञान लिए जाने एवं कठोर कार्रवाई की मांग की गई थी।

पढ़े पिछली सम्बन्धित खबर – 

विश्व जल दिवस पर आदर्श नगर पंचायत दुद्धी के नलों की टोटीया रही सुखी। –

विश्व जल दिवस पर आदर्श नगर पंचायत दुद्धी के नलों की टोटीया रही सुखी।

 

आज उप जिलाधिकारी दुद्धी ने गंदे पानी सप्लाई किए जाने की पड़ताल किया, जल्द ही नागरिकों को स्वच्छ पेयजल पीने को मिलेगा इसकी उम्मीद उपजिलाधिकारी दुद्धी के पहुंचने से लगाई जा रही है l लापरवाह लोगों पर कार्रवाई भी आवश्यक है जिससे जनहित की अनदेखी कोई ना कर सके l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On