- – घोर लापरवाही लौआ नदी पुलिया बीके कंस्ट्रक्शन कम्पनी लगभग 2 वर्ष में नहीं करा सकी पूर्ण प्रशासन मौन।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र । प्रकाश का महापर्व दीपावली मनाने के लिए जहां लोग घरों में अपनी तैयारी में जुटे थे वही ग्राम तुर्रीडीह निवासी 16 वर्षीय अनुज पुत्र नंदलाल व 14 वर्षीय रामाशंकर पुत्र भोला अपने भाई को लेने दुद्धी पर्व पर आ ही रहें थे कि ग्राम गुलालझरिया म्योरपुर रोड स्थित जानलेवा गड्ढे की चपेट में आने से स्कूटी सवार दोनों हवा में उछल गए, अचानक रात्रि 7:00 बजे धड़ाम की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस के सहारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया,जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्सक ने चेहरे पर खून का रिसाव हो रहे गंभीर रूप से घायल चालक अनुज को इमरजेंसी में भर्ती कर उपचार प्रारंभ कर एडमिट किया, घायल अनुज का चेहरा पट्टी से और खून से सना हुआ था, दूसरे साथी का भी उपचार चल रहा था, ओवरलोड वाहनों के कारण कई जगह सड़कें बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है और खूबसूरत मजबूत सड़क ओवरलोड वाहनों के कारण दम तोड़ रही हैं और आम आदमी के लिए जानलेवा साबित हो रही है, ग्राम बीडर लौआ नदी स्थित पुलिया का निर्माण गैर जिम्मेदार बीके कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही के कारण लगभग 2 वर्ष से पूर्ण नहीं होने के कारण ओवरलोड वाहनों व अन्य वाहनों को दुद्धी म्योरपुर रोड़ के रास्ते भेजा जा रहा जहां 30 से 40 किलोमीटर अतिरिक्त का सफर कर मोटर मालिक और जनता आर्थिक बोझ से बर्बाद हो रही है, इन सब बातों का जिम्मेदार पदों पर बैठे प्रशासन की नुमाइंदगी करने वाले लोगों को नहीं दिखता।
जनप्रतिनिधि से लेकर शासन प्रशासन के लोग कब जन भावनाओं को समझेंगे और आमजन को जान माल से कब निजात मिलेगी इसका कोई पता नहीं है, भौतिक सुख साधन में लगे लोगों को आमजन का कोई सुध नहीं, आखिर अनुज व रमाशंकर जैसे लोग को कब इंसाफ मिलेगा साथ हीं मेडिकल का दवा के लिए चक्कर लगा रहे गरीब मजलूम आदिवासी पुत्र के असहाय पिता व पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त भटकती आत्माएं भी न्याय की आस में बैठी है।
https://83cf9hyk2bd2ovyhrwzhoizp2l.hop.clickbank.net/
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.