February 11, 2025 9:34 PM

Menu

Sonbhadra News : गोंडवाना भवन सपा कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न, 15 युवाओं ने मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की ली सदस्यता

Sonbhadra News : दुद्धी में समाजवादी पार्टी के विधानसभा कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पर्यावरण, स्वास्थ्य, खेती-किसानी, बिजली, पानी और जनहित योजनाओं पर चर्चा हुई।
Sonbhadra News/Report : Ashish Gupta/ जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी

दुद्धी। समाजवादी पार्टी के दुद्धी विधानसभा कार्यालय में मंगलवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी की मजबूती और क्षेत्रीय समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। बैठक के दौरान 15 युवाओं ने समाजवादी विचारधारा से प्रेरित होकर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की सदस्यता ग्रहण की।

बैठक का संचालन अवध नारायण यादव (सपा दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष) ने किया। उन्होंने बैठक के दौरान पर्यावरण, स्वास्थ्य, खेती-किसानी, बिजली, पानी और जनहित योजनाओं समेत 6 महत्वपूर्ण एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर हमेशा संघर्षरत रही है और आगे भी जनहित में कार्य करती रहेगी।

नीरेंद्र सिंह गोंड ने बढ़ाया युवाओं का हौसला

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड विधानसभा अध्यक्ष नीरेंद्र सिंह गोंड ने बैठक में कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से गरीब, आदिवासी और किसानों की हितैषी रही है। उन्होंने दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद करते हुए युवाओं को पार्टी के साथ मजबूती से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने खासतौर पर स्वास्थ्य, जनसमस्याओं और पर्यावरण को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि पार्टी हर स्तर पर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है।

 

बैठक के दौरान 15 युवाओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई, जिन्होंने पार्टी की विचारधारा को आत्मसात करते हुए समाज में बदलाव लाने की शपथ ली।

दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड का कार्यकर्ताओं को संदेश

विधायक विजय सिंह गोंड ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाना जरूरी है। उन्होंने वनाधिकार, खनन, स्वास्थ्य, पानी और जनसमस्याओं पर जोर देते हुए सरकारी अधिकारियों की मनमानी पर अंकुश लगाने की बात कही। समाजवादी पार्टी गांव-गांव जाकर जनता की समस्याओं को सुनेगी और सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाने का कार्य करेगी। कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत करनी होगी।”

विजय सिंह गोंड ने कहा-

“हमारे क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टरों का बड़ा योगदान है, क्योंकि वे गांव-गांव में जाकर लोगों का इलाज करते हैं। हालांकि, उनकी सेवा को अधिक मान्यता और प्रशिक्षण की आवश्यकता है। हम उन्हें चिकित्सा मित्र के रूप में मान्यता देंगे ताकि वे सही तरीके से इलाज कर सकें और उनका काम कानूनी रूप से मान्य हो।”

बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी

बैठक में प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेम चंद यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड विधानसभा अध्यक्ष नीरेंद्र सिंह गोंड समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने समाजवादी पार्टी को मजबूती देने और जनता की आवाज बुलंद करने के लिए संगठित होकर कार्य करने की शपथ ली। समाजवादी पार्टी की यह मासिक बैठक एक नई ऊर्जा और जोश के साथ संपन्न हुई, जिसमें युवाओं की भागीदारी से पार्टी को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई गई।

Read More : Sonbhadra News : खनन विभाग की मनमानी पर बरसे दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड,

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On