February 11, 2025 9:44 PM

Menu

Sonbhadra News : दुद्धी विधायक ने खनन विभाग पर साधा निशाना, अवैध खनन और पट्टा आवंटन की जांच की मांग।

Sonbhadra News

Sonbhadra News : Duddhi Desk/ Ashish Gupta / Sonprabhat Live

सोनभद्र। जिले में खनन से जुड़े मामलों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दुद्धी ब्लॉक के बघमंदवा गांव में भूगर्भ (जियोलॉजिकल सर्वे) विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में ग्रेनाइट स्टोन की पुष्टि की है, जबकि खनन विभाग ने इसे डोलोमाइट बताकर पट्टा आवंटित कर दिया। अब पट्टाधारक बोल्डरों का अवैध खनन कर स्थानीय लोगों को बेच रहे हैं।इस मुद्दे पर दुद्धी विधानसभा (403) के विधायक विजय सिंह गोंड ने खनन विभाग की कड़ी आलोचना करते हुए इसे गंभीर लापरवाही करार दिया और जिला प्रशासन से इस पूरे मामले की जांच की मांग की।

 

 

खनन विभाग पर गंभीर आरोप

विधायक विजय सिंह गोंड ने सोन प्रभात को दिए अपने बयान में कहा, “एमएम 11 डोलोमाइट स्टोन के नाम पर जारी कर इसे डाला क्षेत्र के लोगों को बेचा जा रहा है।”उन्होंने खनन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह अवैध खनन को बढ़ावा देने और स्थानीय संसाधनों के गलत दोहन का मामला है। खनन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण इस तरह की अनियमितताएं हो रही हैं, जिससे न केवल क्षेत्रीय संपदा का नुकसान हो रहा है बल्कि प्रशासन की साख भी दांव पर लगी है।

खनिज संसाधनों की गलत पहचान पर विधायक का सवाल

विधायक ने कहा कि सोनभद्र जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बहुमूल्य खनिज संपदा मौजूद है, लेकिन खनन विभाग इसकी सही पहचान नहीं कर रहा । उन्होंने बताया कि

  • सैंड स्टोन – कैमूर पर्वत माला में मौजूद
  • लाइमस्टोन और डोलोमाइट – चोपन ब्लॉक के भरहरी गांव में
  • ग्रेनाइट (ब्लू और ब्लैक सहित) – दुद्धी, बभनी, म्योरपुर क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में

उन्होंने जोर देकर कहा कि इन खनिज संसाधनों का पारदर्शी और उचित उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि स्थानीय विकास को बढ़ावा मिले और अवैध खनन पर रोक लग सके।

 

विधायक की जिला प्रशासन से अपील

विजय सिंह गोंड ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया और कहा, “इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। खनिज संपदा का गलत उपयोग रोका जाए और अवैध पट्टा आवंटन की जवाबदेही तय की जाए।

खनन विभाग की भूमिका सवालों के घेरे में

यह मामला खनन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अगर भूगर्भ विभाग ने ग्रेनाइट की पुष्टि की थी, तो इसे डोलोमाइट बताकर पट्टा क्यों जारी किया गया? क्या यह किसी बड़े भ्रष्टाचार का हिस्सा है? क्या प्रशासनिक लापरवाही और मिलीभगत के बिना यह संभव है?

जनसुनवाई के दौरान विधायक ने उठाया मुद्दा

यह बयान समाजवादी पार्टी के दुद्धी कार्यालय में आयोजित जन समस्या समाधान कार्यक्रम के दौरान दिया गया। इस अवसर पर दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अवध नारायण यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड विधानसभा अध्यक्ष नीरेंद्र सिंह गोंड सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

जांच की मांग, कार्रवाई की उम्मीद

सोनभद्र जिले में खनिज संपदा का महत्व किसी से छिपा नहीं है, लेकिन अगर इसी तरह की अनियमितताएं जारी रहीं, तो स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलने के बजाय कुछ प्रभावशाली लोग ही फायदा उठाते रहेंगे। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए क्या ठोस कार्रवाई की जाती है।

सोन प्रभात लाइव के लिए आशीष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On