March 13, 2025 5:17 AM

Menu

सोनभद्र – विक्षिप्त महिला को निर्वस्त्र कर पीटने के आरोप में छः गिरफ्तार।

सोनभद्र- सोनप्रभात-वेदव्यास सिंह मौर्य

  • महिला को मारने के बावजूद 8000 रुपए पुआल जलाने के जुर्माना के तौर पर नियत किया गया था, जिसमे महिला के गरीब पति जो कि जलेबी की छोटी दुकान में  कमाकर अपना पेट भरता था। 5000रुपए महिला के पति ने सिक्कों  में दिया। 3000रुपए के लिए दी गई थी 4 दिन की मोहलत। – निंदनीय 
  • ग्राम प्रधान ने मामले को सुलह कराया था, २ दिन बाद पुलिस हुई सक्रिय, अब तक  6 गिरफ्तार। 

दिनांक 05.12.2021 को थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चौखड़ा में एक महिला अर्धविक्षिप्त महिला प्रमिला देवी उम्र लगभग 50 वर्ष के साथ पुआल में आग लगाने की आशंका में कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने व मारपीट के दौरान कपड़े फट जाने से अर्धनग्न अवस्था मे विडियो वायरल हो जाने से सम्बन्धित प्रकरण में रायपुर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-120/2021 धारा-147,323,504,506, 354ख भादवि व 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

 

इस घटना में संलिप्त अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन् श्री राजीव कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर श्री आशीष मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस की एक टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।

संबंधित वीडियो रिपोर्ट यहां  – 

https://youtu.be/bScHPkY2XRo

 

इस टीम द्वारा आज दिनांक 08.12.2021 को प्रातः ही उपरोक्त घटना में संलिप्त 06 अभियुक्त/अभियुक्ता क्रमश 1- प्रेमनाथ विश्वकर्मा पुत्र बेचन विश्वकर्मा, 2- बाबूलाल विश्वकर्मा पुत्र बेचन विश्वकर्मा, 3- विजय विश्वकर्मा पुत्र सीताराम विश्वकर्मा, 4- रवि विश्वकर्मा पुत्र प्रेमनाथ विश्वकर्मा, 5- आशा पत्नी प्रेमनाथ विश्वकर्मा 6- अनीता पत्नी बाबूलाल विश्वकर्मा समस्त निवासीगण-ग्राम चौखड़ा थाना रायपुर सोनभद्र को ग्राम चौखड़ा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

ग्रामीणों के चर्चा के अनुसार कुछ ऐसे लोगों के उपर रायपुर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की जो मामले को पूरी तरह से रफा दफा कर दिया। महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और मारा-पीटा गया उल्टे पीड़ित महिला से 8000/ हजार का हर्जाना तय किया गया। गरीब पति जलेबी बेचकर इकट्ठा किया गया एक, दो, पांच,दस के सिक्के पांच हजार रुपए देकर तीन हज़ार के लिए चार दिन का समय लिया था।

 

पिछली खबर – 

सोनभद्र – रायपुर थाना क्षेत्र में महिला को निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया और पीटा, 1दोषी पुलिस की हिरासत में।

जब वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो बिचौलिए पहुंचकर पांच हजार वापस कराते हुए एक हजार रुपए दवा के लिए दिलवाए।ऐसी स्थिति में उन लोगों पर कार्रवाई न होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था। जिस तरह से अर्धनग्न महिला का बाल पकड़ कर खींचते हुए लाकर गांव में घुमाया गया और मारा पीटा गया, महिला रहम की भीख मांगती रही चिल्लाती रही लेकिन एक नहीं सुनी गई। तीन दिन तक मामला दबाया गया रायपुर पुलिस क्या करती रही ये भी एक सवालिया बना हुआ है,हर चट्टी चौराहे पर यहीं चर्चा हो रही है। भले ही पुलिस छः लोगों को जेल भेजकर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन जन मानस को यह घटना झकझोर कर रख दिया है। लोगों के अनुसार पहले इस तरह की घटनाएं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में टीवी एवं समाचार पत्रों के माध्यम से मिलती थीं लेकिन अब यहां भी देखने को मिलने लगी हैं।जो निंदनीय है।

 

  • गिरफ्तार करने वाली टीम इस प्रकार है।

1- श्री विनोद कुमार सोनकर प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर सोनभद्र ।
2- व0उ0नि0 शशिभूषण थाना रायपुर सोनभद्र ।
3- का0 अजय यादव थाना रायपुर सोनभद्र ।
4- का0 हृदयनरायण यादव थाना रायपुर सोनभद्र ।
5- का0 शनि मौर्या थाना रायपुर सोनभद्र ।
6- म0का0 माधूरी पटेल थाना रायपुर सोनभद्र ।
7- म0का0 संध्या यादव थाना रायपुर सोनभद्र ।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On