February 23, 2025 9:33 PM

Menu

Sonbhadra News: दुर्व्यवस्था – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में 10:30 बजे तक लटकता रहा ताला, मरीज बेहाल।

  • मीडिया की पड़ताल के पश्चात सीएमओ के हस्तक्षेप के बाद आनन-फानन में पहुंचे स्टॉप।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

सोनभद्र (Sonbhadra News ) जिले के दुद्धी (Duddhi)  तहसील अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में इन दिनों कर्मचारियों की लापरवाही चरम पर हो गई हैं, मानों अधिकारियों का कोई खौफ नहीं। प्रातः दूरदराज से मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचते हैं तो कई चिकित्सक से लेकर स्टॉफ नदारत रहते हैं l सरकारी वेतन से मानो उनके महत्वकांक्षा की पूर्ति नहीं हो पा रही हो। जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह हाल है, तो आदिवासी ग्रामीण अंचल में तैनात चिकित्सक से लेकर सी एच ओ, आशा, एनम आदि का क्या हाल होगा l

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी – सोनभद्र, समय से नही खुल रहे ताले

 

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आखिर कब तक ? 

सरकारी सेवारत कर्मचारी प्राइवेट प्रैक्टिस से लेकर, अस्पताल संचालन बाहरी जांच , बाहरी दवा इन सबका मानों रैकेट सा चल पड़ा है l अगर रात्रि में कोई मरीज गंभीर रूप से अस्पताल पहुंचता है तो पहले तो स्टॉफ नदारत मिलेंगे l चिकित्सक भी बेहतर उपचार करना चाहे तो भी संभव नहीं l अस्पताल का मैनेजमेंट को मानो जैसे ठंड लग गई हो l ऊपरी इनकम के पीछे जब जिम्मेदार लोग परेशान होंगे तो बाकी के स्टाफ का यहीं हाल होगा। 

मीडिया की पड़ताल में अक्सर समय को लेकर लापरवाही देखनें को मिल जाती है

मीडिया की पड़ताल में कई विभागों में ताले लटकते लगभग 11 बजे तक पाए गए l इस आशय की जानकारी जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र (Sonbhadra) CMO को दी गई तो सिंडिकेट के शिकार चिकित्सक फोन कर सबको बुलाते दिखे l कई स्टाफ सी एम ओ के हस्तक्षेप के बाद आनन-फानन में अपने-अपने ड्यूटी पर पहुंचे l जनपद सोनभद्र (Sonbhadra) के सुदूर इलाकों में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है l

Also Read : Sonbhadra News : सरकारी स्कूल में पढ़ाई के समय गमछा पहन मास्टर साहब निजी कार की धुलाई करते दिखे, बच्चे बने मूकदर्शक।

 

 

जिलास्तरीय प्रबंधन द्वारा जनहित हेतु सख्त होकर दिशानिर्देशित करने की आवश्यकता

जिलाधिकारी महोदय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र संज्ञान लेकर और सचल दस्ता जांच हेतु जमीनी पड़ताल को पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई  की मांग जनमानस हित हेतु है l बाहरी दवा बाहरी जांच एवं प्राइवेट प्रैक्टिस पूर्ण रूप से शासन की मंशा अनुरूप बंद हो, जिससे आम नागरिक का अधिकार सुरक्षित हो। 

 

Also Read : सोनभद्र : जेल से छूटा था युवक, महिला पर चाकू से हमला कर बदहवास स्थिति में सड़क पर फेंका। 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On