December 30, 2024 10:33 PM

Menu

साइबर पुलिस के अथक प्रयास से टेलीग्राम लिंक के माध्यम से हुए 4200 रुपये के फ्राड की राशि सफलतापूर्वक आई वापस।

चोपन/ सोनभद्र / अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात

चोपन(सोनभद्र) दुर्गाशंकर उपाध्याय पुत्र सुरेश प्रसाद उपाध्याय निवासी कोटा खास डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र द्वारा पुलिस थाना चोपन जनपद सोनभद्र पर आनलाईन प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जाँच के क्रम में आवेदक द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा टेलीग्राम लिंक के माध्यम से मुझसे 4200 रुपये का फ्राड कर लिया था, उसके बाद मेरे द्वारा 1930 पर कॉल करके आनलाईन शिकायत दर्ज करायी गई थी।

कार्यवाही के क्रम मे थाना चोपन पुलिस द्वारा NCRP पोर्टल का अवलोकन करके आवश्यक कार्यवाही करते हुये संबन्धित बैंक शाखा से जरिये ईमेल/पत्राचार करके आवेदक का फ्राड हुआ 4200 रुपये उसके मूल बैंक खाते में गुरुवार दिनाँक 22/08/2024 को सफलतापूर्वक वापस कराया गया। आवेदक द्वारा थाना चोपन की साइबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस दौरान पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम में थाना चोपन से प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, निरीक्षक अपराध/साइबर प्रभारी इरफान अली, कम्प्यूटर आपरेटर सुशील कुमार व का0 सुनील कुमार साइबर हेल्प डेस्क थाना चोपन शामिल रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On