Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agrahari
डाला, सोनभद्र। वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के निधन पर पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई ।
मंगलवार को डाला शहीद स्थल पर नगर के पत्रकारों ने शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी के निधन को पत्रकारिता जगत की क्षति करार दिया गया ।
इस दौरान पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी को श्रद्धेय श्रद्धांजलि दी गई साथ ही गई शोक संतप्त परिवार जनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना परमेश्वर से की गई से की गई।इस दौरान मिथिलेश भारद्वाज, कैलाश बिहारी,संतोष (बबलू), रामेश्वर तिवारी,अनिल अग्रहरि, संजय केशरी,,शोएब खान,अमिल बेग,मंटू शर्मा,सोनू पाठक इत्यादि लोग मौजूद रहे।
info@sonprabhat.live