February 5, 2025 9:27 AM

Menu

कंबल वितरण एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

Sonbhadra News/Report: Sanjay Singh

सोनभद्र। मंगलवार को मुसही चरका टोला में हर वर्ष की तरह एक बार फिर से समाजसेवी और प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र बाल्मीकि द्वारा गरीबों और असहायों के लिए कंबल वितरण एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन गरीबों को कड़कड़ाती ठंड से बचाने और उनकी मदद के उद्देश्य से किया गया। 

गरीबों की मदद मेरी प्राथमिकता – जितेंद्र बाल्मीकि

कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र बाल्मीकि ने कहा, “गरीबों और असहायों की मदद करना मेरी नियति है। मैंने यह संकल्प लिया है कि जितना संभव हो सके, मैं ठंड में किसी भी जरूरतमंद को ठिठुरने नहीं दूंगा।” उन्होंने बताया कि यह कार्य वे पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं और इसे जारी रखने का वादा किया। 

ठिठुरती ठंड में मिला सहारा

शिविर के दौरान लगभग 300 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। साथ ही नेत्र चिकित्सक डॉ. श्वेता सिंह के सहयोग से नेत्र परीक्षण भी किया गया। इस आयोजन को ग्रामीणों और उपस्थित लोगों ने सराहा और इसे एक मानवीय कदम बताया। 

प्रशासन की कमी को भरा समाजसेवी ने

जितेंद्र बाल्मीकि ने बताया कि प्रशासन द्वारा अब तक कंबल वितरण या अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत में यह कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने यह भी कहा कि नए साल में भी गरीबों के लिए इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। 

सम्माननीय लोगों की उपस्थिति

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी रॉबर्ट्सगंज, ग्राम विकास अधिकारी मनोज दुबे, श्रेया अस्पताल के डॉ. जे.एन. सिंह, डॉ. नम्रता सिंह, डॉ. बलराम सिंह (पूर्व सीएमएस), और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

सहायता की मिसाल बने जितेंद्र बाल्मीकि 

इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों का कहना था कि “जिसका कोई सहारा नहीं होता, उसका भगवान सहारा बनता है।” प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र बाल्मीकि की इस पहल को एक मानवीय और साहसिक कदम माना जा रहा है, जिसने समाज में एक नई प्रेरणा का संचार किया है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On