November 22, 2024 8:21 PM

Menu

खबर का असर-: अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग ने मारी छापेमारी, मचा हड़कंप

डाला- सोनभद्र

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात

डाला । अवैध खनन को लेकर वन विभाग की टीम ने लगातार छापेमारी कर बालू खनन माफियाओं पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है लेकिन बाडी में बालू खनन माफिया भी वन विभाग से एकदम आगे आगे चल रहे हैं 15 जुलाई को वन विभाग की टीम ने बालू लोडिंग करने का रास्ता काट दिया वही बालू खनन माफिया ने 16 जुलाई को दूसरा नया रास्ता बना लिए जैसे ही सोन प्रभात न्यूज़ लाइव के संवाददाता को पता चला तो 17 जुलाई को खबर प्रकाशित करने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया।

वही आज रविवार को वन विभाग की टीम मुखबीर सूचना पर सुबह लगभग 6:00 बजे बाडी सोन नदी स्थित 3 में एक बार फिर छापा मारा परंतु टीम के पहुंचने से पहले अवैध बालू खनन माफियाओं एवं अवैध खनन कराने वाली गाड़ी को भनक लग गया और वह मौके से भागने में कायम हो गए अवैध खनन करने वाले हड़बड़ाहट में मौके पर फावड़ा और जूता छोड़कर ही भागने लगे जब मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची तो वहां एक फ़ावड़ा, व एक जूता हाथ लगा इसके अलावा खनन माफिया बाकी सामान नदी में फेंक कर फरार हो गए इस छापेमारी वन टीम अपनी मुहिम जारी रखे हुए हैं और अवैध बालू खनन माफिया को किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे ।

छापा मारने वाली टीम वन विभाग इंदल कुमार मौर्या , रमाशंकर त्रिपाठी वन दरोगा राम नगीना यादव एवं वन कर्मी मौजूद रहे।

 

  • पिछली छपी खबर –

वन विभाग डाल डाल बालू माफिया पात पात कहावत सिद्ध होती दिखी सोन नदी बाड़ी में।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On