वन विभाग डाल डाल बालू माफिया पात पात कहावत सिद्ध होती दिखी सोन नदी बाड़ी में।

डाला- सोनभद्र-
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि-सोनप्रभात
डाला । वन विभाग जिस से एक्शन में दिखा रहा हैं उसी के मुताबिक अवैध बालू खनन माफिया भी एक्शन दिखाने से पीछे नजर नहीं आ रहे। अवैध बालू खनन माफियाओं ने साबित कर दिया कि “आप चलोगे डाल-डाल तो हम चलेंगे पात-पात” अब यह कहा जा सकता हैं कि हम नही सुधरेंगे बीते 11 जुलाई को चोपन थाना क्षेत्र के रेड़िया के घटना के बाद 13 जुलाई को ही वन विभाग ने मुखबीर के सूचना पर बाड़ी के सोन नदी में छापेमारी कर एक ट्रैक्टर को पकड़ कर सीज कर दिया था।
वहीं बीते बुधवार को एक बार फिर वन विभाग एक्शन मोड में नजर दिखा । अब वन विभाग अवैध खनन करने वालों पर नकेल कसने के लिए उन सभी रास्ते को चिन्हित कर रही हैं जिस रास्ते खनन माफियाओं की गाड़ी अवैध खनन करने के लिए जाती हैं। अब वन विभाग उस रास्ते को ही नाले की तरह काटकर बन्द कर रही है । जिससे अवैध बालू खनन को रोका जा सके। इसी क्रम में आज वन विभाग की टीम द्वारा डाला बाड़ी के सोन नदी3 में गहरा नाली खोद दी गयी ताकि कोई वाहन बालू का अवैध लोडिंग करने स्पॉट पर न जा सके। परन्तु अवैध खनन माफिया कहा चुप बैठने वाले हैं जो रास्ता वन विभाग के द्वारा गढ्ढा खोद दिया था ताकि कोई वाहन नदी तक ना जा सके और अवैध बालू खनन न हो सके लेकिन अवैध खनन माफियाओं ने अब रास्ता ही वही से बदल दिया और वन विभाग को फिर चुनौती देने को तैयार हैं क्योंकि बीती रात रोड पर गाड़ियों लीक बता रहे हैं और यह साबित कर दिया कि आप डाल-डाल चलेंगे तो हम पात-पात पर चलेंगे,हम नही सुधरेंगे।
पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार ने अवैध खनन को लेकर उन माफियाओं को चिन्हित करके लिस्ट तैयार करने का आदेश जारी कर दिया हैं ताकि जिस तरह सूबे में ऑपरेशन क्लीन चल रहा हैं जिला प्रशासन सोनभद्र में भी चलाकर खनन माफियाओं पर नकेल कसेगी और इन माफियाओं का जल्द ही जिला प्रशासन के पास लिस्ट पहुंच सकता हैं जिससे उनके ऊपर कार्यवाई के साथ उनकी सम्पत्ति को भी खंगाला जाएगा।
अब देखना यह हैं कि वन विभाग एवं प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेती हैं।