gtag('config', 'UA-178504858-1'); ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं? यूट्यूब, ब्लॉगिंग,आखिर क्यों भाग रही युवा पीढ़ी इसके पीछे? Online Paise Kaise Kamaye - सोन प्रभात लाइव
अन्तर्राष्ट्रीयअन्यदेशनौकरी,टेक्नोलॉजी एवं उद्योगमुख्य समाचारशिक्षासम्पादकीय

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं? यूट्यूब, ब्लॉगिंग,आखिर क्यों भाग रही युवा पीढ़ी इसके पीछे? Online Paise Kaise Kamaye

लेख – आशीष गुप्ता ⁄ सोन प्रभात 

How can i earn money Online in 2023? how can earn 100$ in single day ? how can make money Online? आज इस प्रकार के सवाल गुगल (Google)  से सबसे ज्यादा पूछा जाने लगा है। डिजिटल दुनिया की लाइमलाइट और कुछ सक्सेजफुल स्टोरी सुनकर आजकल युवा पीढ़ी या आगामी युवा पीढ़ी डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Plateform) की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां तक दावे होते हैं कि आप जीरो नॉलेज के बावजूद भी यहा सफल हो सकते हो, बड़ी बात ये है कि कुछ प्रतिशत लोगों ने इसे साबित भी किया है।

कैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन ? 

पैसा कौन नहीं कमाना चाहता, लेकिन किस कीमत पर।  क्या आप इसके लिए मेहनत करना चाहते हैं?  या फिर घर बैठे बैठे लाखों कमाएं वाली स्कीम आपके आंखो पर पट्टी बांधी हुई है। सोशल प्लेटफार्म, फेसबुक(Facebook),  इंस्टाग्राम (Instagram), यू ट्यूब (Youtube) ,  ट्विटर (Twitter) और न जाने कितने प्लेटफार्म पर रातों रात लखपति बनने जैसे सपनों के पोस्टर, थंबनेल और सुझाव भी मिल जाते हैं। आज की नई युवा पीढ़ी या यूं कह लें स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं का मन जितनी तीव्रता से इस ओर आकर्षित होता है, शायद किताबों तक नहीं जा पाता। थोड़ी राहत की बात होती है, कि कुछ को सफलता भी मिलती है और वे एक नया उदाहरण (Example)  सेट करते हैं। बाकी बचे उनका क्या ? जिन्होंने खुद को सोशल मीडिया, डिजिटल ऑनलाइन मनी मेकिंग (Digital Money Making Online)  आइडियाज के पीछे झोंक तो दिया लेकिन हासिल क्या हुआ? सिर्फ तानें और निराशा। इस लेख में काफी कुछ चीजे साफ करने जा रहा हूं। यदि आप शुरुआती दौर में हैं और आपका मन भी ऑनलाइन दुनिया से पैसे कमाने (earn money) का हो रहा है तो इस लेख (article) को पूरा जरूर पढ़ें।

 

Demo Pic : Sonprabhat

– हम बताते हैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

चलिए इस लेख में मैं आपको लगभग सारे उपयोगी और वैध तरीके बताता हूं, लेकिन उससे पहले आप खुद का आंकलन गहराई तक सोच कर करना कि क्या आप इस काम के लिए फिट बैठ रहे हो? क्या आप अपने चुने हुए इस क्षेत्र में ताने मिलने के बाद धैर्य रखते हुए कड़ी मेहनत के लिए तैयार हो? क्या आपको संसाधन एकत्रित करने में बाधा नहीं है, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स और नवीन टेक्नोलोजी से संबंध रखने वाले कार्य प्रणाली है आपके पास?

 

सबसे प्रसिद्ध नाम है यूट्यूब, इस ओर ज्यादा युवा हो रहे आकर्षित 

यूट्यूब (youtube) पहला नाम आता है आजके दौर में ऑनलाइन पैसे  (Online Money Making) कमाने के लिए और युवा पीढ़ी भी इस ओर ही भाग रही है। आज हर किसी को एक्टिंग (acting), सिंगिंग (singing), डांसिंग (dancing) , ज्ञान बांटने, गेम खेलने (gamer), टेक्नोलोजी ज्ञान (Technology Knowledge) देने की हॉबीज हो जाती है। कुछ इसे प्रोफेशन बनाने की भरपूर कोशिश करते हैं। कीजिए ! लेकिन एक बार शुरू करने पहले से अपने आगे करने वाले 10 – 20 कामों का आंकलन कर लें। सिर्फ एक प्रोजेक्ट (project) /आइडिया (idea) / काम (work) को लेके फील्ड में न उतरे।

 

कैसे बनें सफल यू ट्यूबर? (How to become successfull Youtuber?)

वे लोग इसका चयन बिल्कुल न करें जो क्रिएटिव (Creative)  न हों। यह निरंतर चलने वाली और लगातार मेहनत कराने वाली ऑनलाइन मनी मेकिंग (Online Money Making)  सबसे बड़ी प्लेटफार्म (Plateform)  है। सबसे पहले आपको एक यू ट्यूब चैनल (Youtube Channel)  बनाना होगा। चैनल बनाने का ज्ञान यू ट्यूब पर (हजारों यूट्यूबर (Youtuber) ने इन सब पर वीडियो बनाया है) मिल जायेगा। लेकिन मैं आपको निर्देशित करना चाहूंगा कि आप क्या दिखाना चाह रहे हो? उसी से संबंधित चैनल नाम रखो और वैसे ही विडियोज  (Videos) उसपे पोस्ट करो। कहने का मतलब टाइटल (title) , थंबनेल( Thumbnail) , डिस्क्रिप्शन (Discription) सब थोड़े प्रोफेशनल तरीके से भरना होगा क्योंकि यही किया हुआ मेहनत और कीवर्ड (Keyword) आपको ग्राहक/ दर्शक लाकर देता है। टेक्नोलोजी का ज्ञान (Tech Knowledge) , कॉमेडी वीडियो (Comedy Video) , शॉर्ट फिल्म (Short Film),  सिंगिंग चैनल (Singing Channel ), डांसिंग चैनल (Dancing Channel) , मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speker), जॉब से जुड़ी जानकारी (Job Info) , एजुकेशनल जानकारी ( Educational Knowledge) , नए जगहों पर घूमने के आदि हो तो वीडियो व्लॉग ( video vlog) , फूड रेसिपी (food recipes) , और भी सैकड़ों टॉपिक (topic)  है जिसपर आप चैनल बना सकते हो, लेकिन आप सिर्फ एक टॉपिक⁄ निच (content) जिसमे आप पारंगत हो उसे चुनो और लगातार उसपर मेहनत करते हुए विडियोज (videos) पोस्ट कर सकते हो। एडसेंस के माध्यम से आप यहां से पैसा कमा  (Earn money) सकते हो। लेकिन ध्यान रहे व्यूज से नही आपके चैनल पर कितने प्रचार (Advertisements) आतें हैं और कितने लोगों ने उस प्रचार पर क्लिक किया उससे आपकी आमदनी होती है। यदि हर महीने आप 100 डॉलर या उससे ज्यादा कमाते हैं तो हर महीने आपको पैसे मिल जायेंगे लेकिन आप इससे कम कमाते है ,तो जब आपका 100 डॉलर होगा तब उस महीने में 22 से 23 तारिक को आपका पे आउट जारी होता है। यू ट्यूब को बतौर करियर (Career) चुनने से पहले अपने आपको जांचना और आगे के लिए तैयार करना पड़ता है रही बात धैर्य  की तो  ये आपको सभी प्लेटफार्म पर रखना होगा। यू ट्यूब पर आपको सिर्फ एक कंटेंट (content) टॉपिक / निच (Niche) पर काम करना होता है। अपने एक विशेषता को लोगों को दिखाकर आप फेमस हो सकते हो और फेमस हुए मतलब पैसे ही पैसे (Money)। लेकिन सफलता (Success)  लाखों में एक को ही मिल पाती है। आप खुद को लाखों में एक समझते हो तो कूद पड़ो इस फील्ड में।

Demo Pic : Sonprabhat

ऑनलाइन पैसे कमाने का दूसरा माध्यम में मैं आपको वेबसाइट का सुझाव दूंगा।

 

वेबसाइट (Website)  से कैसे पैसे कमाएं (earn money)  जा सकते हैं? जी हां जानकारी पूरी मिलेगी, पूरा रूपरेखा आपको समझना हैं क्योंकि ये माध्यम आपको शुरू में पैसा इन्वेस्ट (money invest)  करने के लिए कहता है। आज इस माध्यम को लाखों युवा चुन रहे हैं और ब्लॉग (Blog) , न्यूज (news) , कहानी (story),  कविता (poem) लिख के बहुत सारे पाठकों  (viewers) की संख्या को अपने वेबसाइट (Website)  , ब्लॉग साइट (blog Site)  पर लाकर लोग अच्छा कमा रहे हैं।
पहले समझते हैं इस पर कौन कौन से लोग काम कर सकते हैं। काम करने को तो कोई भी कर सकता है छोटी मोटी ट्रेनिंग लेकर लेकिन पैसे कमाने की जहां बात आती है, तो वेबसाइट (website)  से पैसे कमाने के लिए यूजर को वेबसाइट हैंडलिंग (website handeling), आर्टिकल लिखने (article writing) , किसी भी टॉपिक पर अपनी या अन्य लोगो की राय को ऑनलाइन सोशल प्लेटफार्म  (social plateform)पर खोजने की शक्ति हो। यहां की बात वहां से जोड़कर नए मैटर तैयार करने जो वास्तविक समय में चर्चा का विषय (trend) हो। कुल मिलाकर दुनिया भर की बातों को समेटना और किस टॉपिक को छू सकते हैं, इसकी जानकारी हो। इसके साथ ही यूजर को सम सामयिक कीवर्ड रिसर्च (keyword research), एस ई ओ (SEO) का ज्ञान हो यह इसलिए कि की किस कीवर्ड (Keyword)  को लोग ज्यादा सर्च (Search) कर रहे हैं क्योंकि जितने ज्यादा लोग उसे पढ़ेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई (Income) बढ़ेगी। वेबसाइट बनाने के लिए आप जानकार है तो खुद भी बना सकते हैं या फिर पैसे देकर बनाकर उसपर आर्टिकल  (article)लिखने का काम कर सकते हैं। एक आर्टिकल अगर एक लाख लोगो ने पढ़ लिया और आपका वेबसाइट विमुद्रीकरण नीति (Monetization Policy)  के अन्तर्गत है तो आप 3 से 4 हजार या उससे ज्यादा पैसे कमा (income) सकते हैं। ध्यान रहे वेबसाइट (website)  से पैसे कमाने (money making )वाली नीति (policy)  को करियर (career)  में जोड़ने से पहले कीवर्ड नीति (keyword policy) , आर्टिकल में ट्रैफिक (traffic)  कैसे लाएं? किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखें और उसे कैसे गुगल के पेज  (google page) पर रैंक (rank) करें? यह जरूर समझ लें। इस लेख  का उद्देश्य आपको डिमोटिवेट करना नहीं है बल्कि आपको तैयार करना है बाकि खुद का आंकलन आपसे बेहतर कौन कर सकता है।

अन्य प्लेटफार्म भी हैं जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, शेयर बाजार, ड्रीम 11 फैटेंसी गेम, कृप्टो करंसी, नेटवर्क मार्केटिंग

 

फेसबुक (facebook)  को यूट्यूब  (youtube)जैसा जोड़कर देखा जा सकता है, यहां भी आपको लगातार वीडियो पर काम करना होगा, और वीडियो (video) बनाकर उन्हें पोस्ट करना होगा। अपने प्रोफाइल या पेज को मोनेटाइज करने के बाद आप यहां से भी पैसे कमा  सकते  हैं (earn money online)  लेकिन जैसा ऊपर मैने बताया है। मेहनत और लगातार मेहनत के साथ धैर्य क्षमता आपमें अपरंपार होनी चाहिए। रही बात इंस्टाग्राम (instagram) की तो आप शॉर्ट वीडियो (short videos) , रील्स (reels) बनाकर कमा सकते हो लेकिन विडियोज ऐसे हों जो वायरल (viral) हो। लागतार आपने यह मेंटेन कर लिया फिर पैसे ही पैसे (money)। लेकिन होता नही है प्रैक्टिकली आप सोचो कैसे कर सकते हो?  पूर्व तैयारी और पूर्ण ज्ञान के साथ ही इन फिल्डो पर उतरे नही तो मनोरंजन के लिए टाइम पास में आप रील और शॉर्ट वीडियो पर अपना समय दे सकते हो।

Demo Pic : Sonprabhat

नेटवर्क मार्केटिंग में भी है पैसे लेकिन किन शर्तों पर ?

शेयर मार्केट, ऑनलाइन इनवेस्टिंग स्कीम में आपको पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और मार्केट रेट के आधार पर अपने पैसे बढ़ा सकते हो। ड्रीम इलेवन ने भी रातों रात कई करोड़पति बनाए है। आप भी कुछ पैसे लगाकर इसमें दिमाग लगा सकते हों। यहां आपके जानकारी के साथ आपका किस्मत भी भविष्य लिखता है। ध्यान रहे ये सभी प्लेटफार्म में वित्तीय जोखिम है, तो सावधानी से सोच समझ कर ही इन फिल्डों का चयन करें।

बहुत युवा नेटवर्क मार्केटिंग में भी सफल हो रहे हैं लेकिन वही जो उन कम्पनियों के निति को समझ कर इतना सामर्थ्य रख पाते हैं कि दूसरोे को भी समझा कर उससे जोड पा रहे है। जिसकी टीम ज्यादा उसकी आमदनी ज्यादा । कुल मिलाकर कह सकते हैं पैसे कमाने के लिए खुद बेवकूफ बनों फिर दूसरों को बनाओ । एक समय के लिए आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो, भविष्य ज्यादा नहीं होता,  गारंटी नहीं होती।कृप्टो करंसी में भी इनवेस्ट करके अच्छी रकम कमानें के लिए समय का इंतजार करना होत है अगर आपकी किस्मत साथ दी ताे आप लखपति बन सकते है।

इस लेख में भरसक ऑनलाइन पैसे कमाने वाले प्लेटफार्मो की सच्चाई बताने की कोशिश की गई है। आप इतने तैयार हैं जो इन सभी प्लेटफार्म के मांगों को पूरा करने में समर्थ रखते हैं या सीखने की चाहत और मेहनत का इरादा है तो उतर जाइए और एक नया उदाहरण स्थापित कीजिए।

इस लेख पर आपके सुझाव आमंत्रित हैं – editor@sonprabhat.live

 

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close