January 16, 2025 12:37 AM

Menu

दुद्धी : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय गोपाल दास जायसवाल को दी श्रद्धांजलि

दुद्धी : नगर पंचायत के पहले चेयरमैन और टाउन क्रिकेट क्लब के संस्थापक स्वर्गीय गोपाल दास जायसवाल को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने शोक सभा का आयोजन किया। सभा में उनके सामाजिक और खेल जगत में किए गए उल्लेखनीय योगदान को याद किया गया, जिसने नगर के विकास और युवाओं के भविष्य को नई दिशा दी।

Sonprabhat Digital Desk

दुद्धी, सोनभद्र: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, दुद्धी ने नगर पंचायत के प्रथम चेयरमैन एवं टाउन क्रिकेट क्लब के संस्थापक स्वर्गीय गोपाल दास जायसवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया। स्वर्गीय गोपाल दास जायसवाल, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और सामाजिक योगदान से नगर का विकास किया, के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

शानदार व्यक्तित्व और बेमिसाल योगदान

शोक सभा के दौरान, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने कहा, “स्वर्गीय गोपाल दास जायसवाल ने अपने शानदार व्यक्तित्व और बेमिसाल जीवन शैली से नगर की सेवा की। उन्होंने नगर की गलियों को नालियों और खड़ंजों से सुसज्जित किया और व्यापारिक जीवन में अपने मृदुभाषी स्वभाव से सभी का दिल जीता।”

1988 से 2005 तक सागर अध्यक्ष और टाउन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष के रूप में, उन्होंने नगर में न केवल एक जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाई, बल्कि क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के लिए कई वर्षों तक अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी किया। यह आयोजन आज भी उनकी स्मृति में जारी है।

शोक सभा में उपस्थित गणमान्य लोग

शोक सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल अग्रहरि ने की। सभा में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री जसवंत सिंह मौर्य, उपाध्यक्ष एवं सभासद निरंजन कुमार, कानूनी सलाहकार शिव शंकर प्रसाद गुप्ता, शिवकुमार जायसवाल, शिवचंद गुप्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार, सभासद धीरज जायसवाल, रवि जायसवाल, रिंकू जायसवाल, अरविंद कुमार जायसवाल, वन्दन अग्रहरी, कृष्ण कुमार अग्रहरी, अवधेश कुमार कसेरा, अखिलेश कुमार, संजय कुमार जायसवाल, ऋषभ मिश्रा, श्याम बिहारी चमार, गोलू जायसवाल और इम्तियाज अहमद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खेल जगत ने भी दी श्रद्धांजलि

मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में रामलीला खेल मैदान पर भी एक शोक सभा का आयोजन किया गया। खेल जगत से जुड़े लोगों ने स्वर्गीय गोपाल दास जायसवाल की खेल के प्रति रुचि और योगदान को याद किया। इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, आनंद कुमार, मुजीब खान, और कई क्रिकेट एवं फुटबॉल खिलाड़ियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On