January 16, 2025 1:46 AM

Menu

लखनऊ : भारत-नेपाल संबंधों को मजबूत करने के लिए समाजवादी नेताओं की बैठक

Sonprabhat Digital Desk

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज पार्टी के राज्य मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री और जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के अध्यक्ष श्री उपेन्द्र यादव ने मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों देशों के बीच सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और वैचारिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

श्री उपेन्द्र यादव ने नेपाल में राजशाही से लोकशाही तक के सफर में समाजवादियों की अहम भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र की स्थापना के लिए नेपाल के आंदोलनों को भारत के समाजवादियों का बड़ा सहयोग मिला। वर्तमान में नेपाल में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी की संयुक्त सरकार सत्ता में है, लेकिन समाजवादियों का प्रभाव भी वहां कम नहीं है।

इतिहास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान डॉ. राम मनोहर लोहिया ने ऊषा मेहता के साथ मिलकर नेपाल में ‘आज़ाद रेडियो’ की स्थापना की थी। इसी दौरान श्री जयप्रकाश नारायण और डॉ. लोहिया को हनुमान नगर जेल से मुक्त कराया गया था। उन्होंने बताया कि समाजवादी विचारधारा ने नेपाल के राजनीतिक और सामाजिक ढांचे पर गहरा प्रभाव डाला है।

लखनऊ की बदलती तस्वीर की सराहना करते हुए श्री उपेन्द्र यादव ने कहा कि 15 वर्षों के बाद यहां आकर उन्होंने काफी बदलाव महसूस किया। उन्होंने जनेश्वर मिश्र पार्क, इकाना स्टेडियम, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और मेट्रो रेल जैसी परियोजनाओं की प्रशंसा की, जिन्हें समाजवादी सरकार के कार्यकाल में पूरा किया गया था।

इस अवसर पर श्री अखिलेश यादव ने भारत-नेपाल के समाजवादी विचारों की एकता को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पूंजीवाद किसी भी देश के लिए स्थायी समाधान नहीं हो सकता। उन्होंने एशिया के भू-राजनीतिक परिदृश्य में चीन की बढ़ती चुनौतियों का उल्लेख करते हुए ग्वालियर-इटावा से लिपुलेख और जनकपुर से अयोध्या तक हाईवे बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा, सिद्धार्थनगर से झांसी तक एक और हाईवे बनाने की भी बात कही, जिससे दोनों देशों के रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे।

श्री यादव ने खुली सीमा और व्यापार में वृद्धि पर बल देते हुए कहा कि गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं के समाधान के लिए भारत और नेपाल को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता जताई।

श्री उपेन्द्र यादव ने श्री अखिलेश यादव को जनकपुर आने का निमंत्रण दिया। इस बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि एशिया के समाजवादियों का केंद्र भारत बनेगा।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी, श्री संतोष यदुवंशी, श्री हसीमुद्दीन अंसारी, डॉ. पीके ठाकुर और श्री पंकज यादव भी मौजूद थे।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On