January 18, 2025 1:23 PM

Menu

Mukesh Chandrakar Case : छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या पर आक्रोश, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग.

सोनप्रभात : प्रतिनिधि सोनभद्र : Mukesh Chandrakar Case

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जनपद में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने पूरे देश के पत्रकार समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। घटना को लेकर विभिन्न पत्रकार संगठनों में गहरी नाराजगी है। इस बीच ऑल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 



राकेश शरण मिश्र ने अपने पत्र में लिखा कि पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, और उन पर इस तरह के जानलेवा हमले समाज में असुरक्षा का माहौल पैदा करते हैं। उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की। 


पत्रकारों की सुरक्षा और मुआवजे की मांग:


मिश्र ने अपने पत्र में यह भी कहा कि पत्रकार समाज के शोषित और पीड़ित वर्ग के अधिकारों के लिए काम करते हैं, बावजूद इसके उनकी सुरक्षा की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं होती। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पीड़ित परिवार को कम से कम *एक करोड़ रुपये* की आर्थिक सहायता दी जाए और उनके जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। 


आंदोलन की चेतावनी:


पत्र में मिश्र ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि सरकार ने अपराधियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की और पीड़ित परिवार की सहायता सुनिश्चित नहीं की, तो *ऑल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन* के नेतृत्व में देशभर के पत्रकार आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में उत्पन्न होने वाली किसी भी असामान्य स्थिति की जिम्मेदारी पूरी तरह से छत्तीसगढ़ सरकार की होगी। 

देशभर में गुस्सा:


घटना के बाद से देशभर के पत्रकारों में आक्रोश है। विभिन्न संगठनों ने भी इस मामले में अपनी चिंता व्यक्त की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं पत्रकारिता को भयमुक्त तरीके से करने में बाधा उत्पन्न करती हैं। 

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही दोषियों को कानून के शिकंजे में लाएगी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएगी।

यह भी पढ़ें : सोनभद्र : नंबर प्लेट बदलकर खनिज परिवहन करने वाला चालक गिरफ्तार

 

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On