February 12, 2025 3:14 AM

Menu

सोनभद्र में सड़क हादसे के बाद बवाल, फायरिंग में दो लोग घायल

सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज में सड़क हादसे के बाद विवाद बढ़ा, फायरिंग में दो लोग घायल, पुलिस ने जांच शुरू की, घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया

Sonbhadra News/Report: Sanjay Singh /Anil Kumar Agarhari

 

रॉबर्ट्सगंज,सोनभद्र : जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सदर चौकी क्षेत्र में एक सड़क हादसे के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी तक जा पहुंचा। घटना रात करीब 11:35 बजे की है, जब शीतला चौक से बड़ौली की ओर जा रही एक क्रेटा कार खड़ी पिकअप से टकरा गई।

 

क्रेटा सवार मुरली पुत्र शिवजी सिंह, निवासी विक्रमपुर रामगढ़, पन्नूगंज, दुर्घटना के बाद पिकअप मालिक राजाबाबू पुत्र श्रीराम सोनकर, निवासी ब्रह्मनगर, रॉबर्ट्सगंज और उसके साथ मौजूद सूरज सोनकर एवं विकास सोनकर से उलझ गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मुरली से मारपीट शुरू हो गई।

फायरिंग में दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

मारपीट के दौरान मुरली ने नितेश सिंह उर्फ मिट्टू को फोन कर मौके पर बुलाया। थोड़ी देर में नितेश सिंह अपने साथियों जनमेजय सिंह, रितेश कुमा और अन्य लोगों के साथ स्कॉर्पियो से वहां पहुंचा। मामला शांत कराने की कोशिश में विवाद और बढ़ गया, जिसके बाद नितेश सिंह ने अपनी पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी।

 

इस गोलीबारी में विकास सोनकर पुत्र भगवान सोनकर, निवासी अंबेडकरनगर और नितेश सिंह खुद घायल हो गए। घटना के बाद दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस कर रही जांच, आरोपियों की तलाश जारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सदर कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद हुए विवाद में फायरिंग हुई, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं।

Read Now: सोनभद्र में सड़क हादसा : कोयला लदी ट्रक की बस से टक्कर, छह यात्री घायल

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On