February 5, 2025 11:34 PM

Menu

Sonbhadra News : क्षेत्रीय फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का महुली में हुआ शुभारंभ।

Sonbhadra News/Report : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र 

दुद्धी, सोनभद्र। तहसील अंतर्गत राजा बरियार शाह खेल मैदान महुली में लीग फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। 

मुख्य अतिथि वीरेंद्र चौधरी  उर्फ बबलू चौधरी वरिष्ठ समाज सेवी फुलवार ने सभी प्रतिभागियों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया । पहला मैच दुद्धी बनाम महुली ए के बीच खेला गया जिसमे पहले हाफ में दुद्धी के शुभम ने 5 मिनट में एक गोल कर के अपने टीम को एक अंक प्राप्त कराया। दोनो टीमों के बीच रस्साकस्सी का मैच हुआ ।जिसमे अंत तक कोई गोल नही हुआ।दुद्धी ए के टीम ने 1_0 से पहला मैच अपना जीत लिया। वही दूसरा मैच महुली बी व दुद्धी बी के बीच खेला गया जिसमे पहले हाफ में महुली बी के त्रिपुरारी सिंह ने 12 वे मिनट में एक गोल किया।

वही दोनो टीम अंतिम दम तक गोल करने का प्रयास करते रहे लेकिन कोई गोल नही कर सके।और यह मैच महुली बी ने 1_0 से अपने नाम कर लिया। इस लीग फुटबाल प्रतियोगिता में रेफरी  का कार्य कमलेश विश्वकर्मा ने किया।इस मौके पर वीरेंद्र कन्नौजिया,पंकज गोस्वामी,राजनाथ गोस्वामी,राजकपूर कन्नौजिया,मुकेश कुमार, डबलू,एवम् गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On