• जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की उठाई मांग- राजेश पाठक
Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
सोनभद्र। न्यायालय परिसर एवं न्यायालयों में बगैर रजिस्ट्रेशन अधिवक्ता पोशाक में असामाजिक तत्व कार्य कर रहे हैं। जिसकी जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।
सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने वृहस्पतिवार को जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि न्यायालय परिसर एवं न्यायालयों में बगैर रजिस्ट्रेशन असामाजिक तत्व अधिवक्ता पोशाक में कार्य करते देखे जा रहे हैं। जो विधि मान्य नहीं है।
जिसकी वैधानिक तरीके से पहचान कराकर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाया जाना आवश्यक एवं न्याय संगत है। श्री शुक्ला ने उक्त प्रकरण की वैधानिक जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग उठाई है। शिकायती पत्र की प्रति सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र को भी दिया है।
info@sonprabhat.live