- भावी प्रत्याशियों की भरमार से रेनुकूट और पिपरी की राजनीति गरम।
- प्रत्याशियों के बैनर और पोस्टरो से पटे बाजार।
सोनभद्र – सोनप्रभात : आशीष गुप्ता “अर्ष” / यू.गुप्ता
रेनूकूट/ सोनभद्र (Sonbhadra News)- इस समय दिसम्बर के महीने में भले ही मौसम का पारा दिन पर दिन गिर रहा है और मौसम काफी ठंडा होता हा रहा है, लेकिन नगर निकाय चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशियों द्वारा ताल ठोककर राजनीतिक अखाड़े में उतरने के कारण राजनीतिक पारा काफी गरम हो गया है। इस समय हर राजनीतिक दल से टिकट की चाह रखने वाले भावी प्रत्याशियों की भरमार है।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221207-WA0005-1024x888.jpg)
रेनूकूट नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु महिला सीट होने से राजनैतिक छवियों की महिलाएं चुनावी रण में
नगर निकाय चुनाव अध्यक्ष पद का आरक्षण रेनुकूट (Renukoot) नगर पंचायत में सामान्य महिला आने के बाद दावेदारों की पत्नियां भी राजनीतिक अखाड़े में उतर गई हैं और राजनीतिक पारा एकाएक अचानक से और बढ़ा दिया है। वही पिपरी (Pipri) में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण सामान्य है, वहां पर भी सरगर्मी काफी चरम पर है।
Also Read : सोनभद्र के विंढमगंज से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर तक बिछाई जाएगी नई भारतीय रेलवे लाइन।
आपको बताते चले कि पिछले दिनों सरकार की ओर से नगर निकायों में अध्यक्ष पद का आरक्षण जारी कर दिया गया, हालांकि आपत्ति के लिए अभी भी समय है लेकिन वर्तमान आरक्षण को ध्यान में रखते हुए सपा(SP), बसपा(BSP), भाजपा (BJP) और कांग्रेस से टिकट लेने की चाह रखने वाले दावेदारों ने अपनी-अपनी पत्नियों को मैदान में उतार दिया है और तो और कुछ ने अपनी माता जी को ही भावी उम्मीदवार बताया दिया है।
बैनर पोस्टर से पटने लगे हैं बाजार, पूरे जिले में निकाय चुनाव चर्चा में।
इस तरह के भावी प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर से बाजार पटे हुए हैं, पार्टियों से अपनी टिकट मांग रहे कई उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी सभी पार्टियों को याद करा दी है।और अपनी दावेदारी करते हुए पार्टियों की पोस्टर बैनर तक लगवा दिये हैं तो कई सभासद भी पार्टियों से अपनी दावेदारी का दावा करते फिर रहे हैं। भावी अध्यक्षों और सभासदों के बैनर पोस्टर से बाजार पटे पड़े हुए हैं। जिस कारण से इस रेनुकूट (Renukoot) की भीषण ठंडी में राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमा गया है। ऐसे में जब तक अधिसूचना जारी नहीं होती है और विभिन्न दलों से टिकट फाइनल नहीं होता तब तक भावी प्रत्याशियों का ही बोलबाला है।जिससे राजनीतिक चाय की दुकानों पर पर राजनीतिक माहौल एकदम से गरम हो गया है।भावी प्रत्याशी अपने-अपने लिए टिकट मांग रहे हैं और जिला तथा प्रदेश के कद्दावर नेताओं से अपनी अपनी पैरवी करा रहे हैं सब के सब प्रत्याशी अपना अपना टिकट फाइनल मान रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक का की दुकानों और पान की दुकान पर पर इस बात का भी कयास लगाया जा रहा है कि सभी पार्टियों का टिकट उपर से आयेगा, जिसके लिए कयास लगाया जा रहा है कि जिले के एक कद्दावर परिवार की महिला को टिकट उपर से ही दे दिया जायेगा।
अंतिम आरक्षण सूची आना शेष, आपत्ति के पश्चात जारी होना है अंतिम आरक्षण सूची।
अधिसूचना के बाद इन दलों से किसी एक-एक का ही टिकट फाइनल होना तय है।ऐसे में सभी पार्टियों में बगावत का डर बना हुआ है अगर ऐसा हुआ तो पार्टियों के लिए बागी बड़ी मुसीबत सामने खड़ी कर सकते हैं। कई प्रत्याशी तो निर्दल ही चुनाव लड़ने के लिए मैदान में ताल ठोक दिए हैं। अब देखना यह है कि जनता अपना फैसला किसे देती है, इन सब को देखते हुए इस समय चुनावी पारा काफी गरम चल रहा है।
Also Read : सोनभद्र : जेल से छूटा था युवक, महिला पर चाकू से हमला कर बदहवास स्थिति में सड़क पर फेंका।
![Sonprabhat Live News](https://sonprabhat.live/wp-content/litespeed/avatar/d0bbc52ee97ec57a3f066983626be72e.jpg?ver=1738736541)
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)