February 23, 2025 10:39 AM

Menu

Sonbhadra News : सोनभद्र की माटी ने दिया भारतीय थल सेना को 22 वर्षीय लेफ्टिनेंट।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता “अर्ष”

सोनभद्र (Sonbhadra) जनपद के छोटे से नगर पंचायत चोपन के रहने वाले आदित्य राज तिवारी के रूप में सोनभद्र जिला आज देश को एक सैन्य अधिकारी (Leftinent) देकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पहले भी सोनभद्र (Sonbhadra) से अनेकों प्रतिभाएं देश सेवा हेतु समर्पित है। इस लेख में ताजा खबर हम आपसे यहां सांझा कर रहे है।

भारतीय थल सेना से जुड़ देश सेवा हेतु समर्पित है यह युवा लेफ्टिनेंट

भारतीय थल सेना के ऑफिसर्स ट्रेंनिग अकादमी, गया (बिहार) में आयोजित पासिंग आउट परेड के उपरांत पिता सुनील तिवारी एवं माता अनुपमा तिवारी ने बेटे आदित्य राज तिवारी के कंधे देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी के रूप में स्टार लगाते हुए उन्हें बतौर लेफ्टिनेंट (Leftinent) सेना को समर्पित किया।

प्रारंभिक शिक्षा चोपन, सोनभद्र से ही हुई थी

लेफ्टिनेंट आदित्य ने प्रारम्भिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय चोपन से पूरी की । सेना में चयन के उपरांत ऑफिसर्स ट्रेंनिंग एकाडमी गया में एक वर्ष की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग पूरी की। ततपश्चात मिलिट्री कालेज ऑफ टेलेकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, महू, इंदौर से सफलतापूर्वक बीटेक पूरी कर आज पासिंग आउट परेड के बाद बतौर सैन्य अधिकारी भारतीय सेना का हिस्सा बना ।

देश की माटी ने हमें बहुत दिया और दे रही है, हमें भी देश को कुछ देना है – “लेफ्टिनेंट आदित्य तिवारी”

सेलफोन पर बातचीत में 22 वर्षीय लेफ्टिनेंट आदित्य ने कहा कि अपने देश की माटी हमे सबकुछ देती है, हमे भी किसी न किसी रूप में इसे देना सीखना चाहिए, चाहे वह इसकी सुरक्षा हो या इसकी सेवा । उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नही, और हर युवा को अपने अंदर इसकी सेवा और सुरक्षा का जज़्बा बनाये रखना चाहिए ।

Also Read : सोनभद्र के विंढमगंज से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर तक बिछाई जाएगी नई भारतीय रेलवे लाइन।

अपनी इस सफलता पर गौरवान्वित आदित्य ने अपने माता पिता परिवार के साथ साथ अपने गुरुजनों को प्रणाम निवेदित करते हुए कहा कि इन सभी लोगो का स्नेह और आशीर्वाद ही मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा देता रहेगा ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On