Sonbhadra News : Report / Sanjay Singh/ Ashish Gupta : Sonprabhat Live News
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर साइबर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत साइबर सेल सोनभद्र और थाना चोपन की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। ठगी का शिकार हुई महिला सृष्टि भट्ट मिश्रा के बैंक खाते से गुम हुए ₹1,20,440 (एक लाख बीस हजार चार सौ चालीस) की राशि को सफलतापूर्वक वापस कराया गया।
क्या था मामला? Sonbhadra News
आवेदिका सृष्टि भट्ट मिश्रा, जो वर्तमान में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री डाला, थाना चोपन, सोनभद्र में निवास करती हैं, ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों ने डिजिटल ठगी के जरिए उनके बैंक खाते से धनराशि निकाल ली थी। इस शिकायत पर थाना चोपन में मु0अ0सं0 226/2024 धारा 66D आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले की विवेचना निरीक्षक इरफान अली द्वारा की जा रही थी।
कैसे वापस मिली राशि?
जांच के दौरान NCRP पोर्टल के माध्यम से साइबर टीम ने ठगी के आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। संबंधित बैंक शाखा से ईमेल और पत्राचार के जरिये संवाद स्थापित किया गया। प्रयासों के परिणामस्वरूप, आवेदिका की ठगी गई राशि ₹1,20,440 उनके मूल बैंक खाते में 25 दिसंबर 2024 को सफलतापूर्वक वापस कर दी गई।
आवेदिका ने की टीम की सराहना
आवेदिका सृष्टि भट्ट मिश्रा ने साइबर टीम की सराहना करते हुए उनकी मेहनत और तत्परता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने इसे एक बड़ी राहत और मदद करार दिया।
Also Read : Sonbhadra : पुलिस लाइन सोनभद्र में पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित.
सफलता के पीछे ये अधिकारी
इस सफलता को संभव बनाने वाली साइबर टीम के सदस्य:
- प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया (थाना चोपन, सोनभद्र)।
- निरीक्षक अपराध/साइबर प्रभारी इरफान अली (थाना चोपन, सोनभद्र)।
- कंप्यूटर ऑपरेटर सुशील कुमार (थाना चोपन, सोनभद्र)।
- साइबर हेल्प डेस्क के कांस्टेबल सुनील कुमार (थाना चोपन, सोनभद्र)।
पुलिस अधीक्षक का संदेश
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा ने साइबर अपराध रोकने और ठगी के मामलों को हल करने में टीम की सक्रियता और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि सोनभद्र पुलिस साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और नागरिकों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Also Read :
Sonbhadra News Digital Arrest : म्योरपुर क्षेत्र में एक अनजान फोन कॉल और 97 हजार रुपए चंपत।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.