Duddhi – Sonbhadra News / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, ब्यूरो चीफ/ Sonprabhat Live
दुद्धी, सोनभद्र। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुद्धी क्षेत्र में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसने जनमानस में देशप्रेम और उत्साह का नया संचार किया। धर्म और संस्कृति की विरासत को समेटे इस आयोजन में राष्ट्रीय सद्भावना और प्रेम की भावना स्पष्ट झलकी।

76वें गणतंत्र दिवस पर अद्भुत अविस्मरणीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उमंग उल्लास के बीच देश प्रेम का दिया संदेश.
दो बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन से प्रतिभागीयों को मिला प्रदर्शन का सुनहरा अवसर.
धर्म एवं संस्कृति की विरासत को संजोये राष्ट्रीय सदभाव , प्रेम की भावना से ओत-प्रोत 76वें गणतंत्र दिवस पर दुद्धी परिक्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का शानदार आयोजन हुआ। तहसील परिसर में अखंड भारत सांस्कृतिक मंच दुद्धी सोनभद्र के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षक रेंजर साइकिल,एल ई डी टी वी,नगर धनराशि, स्मृति चिन्ह आदि प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड़, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह,पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी मनोज सिंह आदि के कर कमलों द्वारा तीन सदस्यी जजों के पैनल अर्चना कुमारी, नित्यानंद मिश्रा, रितु सोनी के निर्णय पर एकल डांस में प्रथम वैशाली अग्रहरी प्रांजल पांडेय ने द्वितीय साक्षी अग्रहरि ने तृतीय पुरस्कार जीता ग्रुप डांस में हिंदुस्तान मेरी जान ने गुरुप ने प्रथम, मार्को डांस ग्रुप ने द्वितीय, तथा ए आर ओ ग्रुप ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया और मिक्सर ग्राइंडर जीता। साथ हीं सभी को निश्चित पुरस्कार प्रदान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड भारत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, महामंत्री भोलू जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल , संजू तिवारी, अनिल कुमार गुप्ता,राकेश आजाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, विनोद जायसवाल,अविनाश गुप्ता, अजय चन्द्रवंशी, अंशुमान राय धर्मेंद्र पाल आदि के द्वारा संयोजन किया गया। संचालन भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी व मनीष जायसवाल द्वारा किया गया। एक से बढ़कर एक सामूहिक, एकल कार्यक्रम में नगद पुरस्कारों की झड़ी लगी रही जिससे प्रतिभागीयों एवं अभिभावकों के चेहरे परबजबरजस्त खुशी देखी गई। जो दोपहर 1 बजें से देर रात तक चला। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन व पी ए सी के जवानों ने खूब पसीना बहाया।
उत्सव वाटिका में हुई भव्य प्रस्तुतियां
शिवाजी तालाब स्थित उत्सव वाटिका में राष्ट्रीय सद्भावना समिति के तत्वाधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक अनोखा पल देखने को मिला। इस दौरान आर्यावर्त बैंक के स्वास्थ्य बीमा कर्मी और यूट्यूब पर “काली” नाम से चर्चित विवेक सिंह पुष्पा फिल्म के डुप्लीकेट अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपनी उपस्थिति से सबको रोमांचित कर दिया। “पुष्पा का डायलॉग – ‘झुकेगा नहीं'” उनके अंदाज में प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया। अंधेरे में मोबाइल की लाइट जलाकर उनके स्वागत में मस्ती और जोश का माहौल छा गया। प्राचीन शिवाजी तालाब स्थित उत्सव वाटिका लॉज परिसर में राष्ट्रीय सद्भावना समिति के तत्वाधान में पूर्व नगर अध्यक्ष कमल कानू व सुनीता कमल आदि द्वारा संयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त शानदार भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति वाराणसी से आई बॉबी रावत द्वारा किया गया। एकल व सामूहिक डांसों की अदभुत प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा दर्शकों की ओर से जोरदार ताली से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन देर रात तक होता रहा। दुद्धी में दो बड़े सांस्कृतिक मंच संयोजित इस बार होने से लगभग सभी प्रतिभागी बच्चे कार्यक्रम में सम्मिलित हो सके जिससे प्रतिभागी बच्चों के घरों में खुशियों का माहौल छाया रहा। सांस्कृतिक मंच का उत्साह वर्धन कमेटी के डॉ संजय कुमार गुप्ता, आरती गुप्ता,पंकज जायसवाल,डॉक्टर ममता मौर्या,अजय कुमार गुप्ता, जितेन्द्र कुमार अग्रहरी, गोरख अग्रहरी ,आदि द्वारा किया गया । जबकि तीन जजों का पैनल द्वारा निर्णय अनुसार एकल डांस में प्रथम साहिब परवीन ने राहुल मशीनरी की ओर से एलईडी टीवी, खुशी सोनी को द्वितीय प्राप्त हुआ जिसे लुलु जायसवाल द्वारा रेंजर साइकिल दिया गया। आयुषी रावत को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ जिसे जितेंद्र अग्रहरि की ओर से मिक्सर ग्राइंडर मिला । ग्रुप डांस प्रतियोगिता में सुधीर कुमार ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसे 5100 रुपए व शील्ड दिए गए। एक्स एल ग्रुप को द्वितीय स्थान मिला जिसे 3100 रुपए एवं शील्ड प्रदान किए गए,डीआरएस ग्रुप को तृतीय स्थान पर ₹2100 प्रदान शील्ड के साथ किया गया। ड्यूल ग्रुप में गोविंद ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शिल्ड व 5100 अर्जित किया। सुहाना वंशिका ग्रुप को क्रमशः 3100 व 2100 शील्ड के साथ प्रदान कराया गया। पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों को आयोजित कमेटी द्वारा विभिन्न पुरुस्कार आदि प्रदान कराया गया। सुरक्षा व्यवस्था में कस्बा इंचार्ज एमपी सिंह सहित पुलिस पीएसी के जवान लग रहे।
प्रभात फेरी और झांकी ने बांधा समां
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न विद्यालयों ने प्रभात फेरी और झांकी प्रस्तुत की। प्रातः नगर में विभिन्न विद्यालयों द्वारा शानदार प्रभात फेरी झांकी निकाली गई तत्पश्चात विद्यालयों बी आर डी राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी, गणेश दत्त औद्योगिक प्रशिक्षण मल्लदेवा, सोनाचल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी, दुद्धी बार एसोसिएशन, सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी, कस्तूरबा गांधी, राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी , जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर, लैंपस दुद्धी, एलडीबी बैंक दुद्धी, डीसीएफ क्रय विक्रय समिति, सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज, महावीर सरस्वती विद्या मंदिर दुद्धी, सेंट मेरी स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल,जेम्स स्कूल, डीपीएस स्कूल, में झंडा फहराया गया।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन और पीएसी के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।
सांस्कृतिक मंच का उत्साहवर्धन
76वें गणतंत्र दिवस पर दुद्धी में आयोजित इन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने न केवल प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया, बल्कि दर्शकों को भी देशप्रेम, सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। इस आयोजन ने दुद्धी के सांस्कृतिक परिदृश्य को और अधिक सजीव कर दिया।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

