February 12, 2025 10:42 AM

Menu

Sonbhadra News : म्योरपुर रासपहरी में डीजल टैंकर पलटा, डीजल लूटने उमड़ी भीड़.

घटना के बाद टैंकर से डीजल रिसने लगा, जिसे लूटने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। गनीमत रही कि टैंकर में आग नहीं लगी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
sonbhadra news

Myorpur / Sonbhadra News – Ashish Gupta/ Sonprabhat Live 

म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी पेट्रोल पंप के पास शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मुगलसराय से उड़ीसा की ओर जा रहा डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत यह रही कि टैंकर में आग नहीं लगी और चालक व खलासी दोनों सुरक्षित बच गए।

हादसे का कारण और स्थिति:

टैंकर चालक शुभम यादव (30) निवासी महाराजगंज और खलासी दिवाकर यादव ने बताया कि सामने से तेज गति में आ रहे एक वाहन को रास्ता देने के प्रयास में टैंकर को किनारे करना पड़ा। जगह की कमी और अचानक ब्रेक लगाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही डीजल रिसने लगा और कुछ ही देर में आसपास के लोग वहां भारी संख्या में पहुंच गए। घटना के बाद टैंकर से डीजल रिसने लगा, जिसे लूटने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

sonbhadra news
diesel tanker : Sonprabhat Live Sonbhadra News
पुलिस की मुस्तैदी और भीड़ में अफरा-तफरी:

मौके पर म्योरपुर थाने की पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली। पुलिस ने लोगों को डीजल भरने से रोका और भीड़ को हटाया। लेकिन इस दौरान डीजल लूटने की कोशिश में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बड़ा हादसा होने से टला:

टैंकर के पलटने के बावजूद आग न लगना किसी चमत्कार से कम नहीं था। डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ के रिसाव के बीच किसी भी चिंगारी या लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए लोगों को घटनास्थल से हटाया और डीजल रिसाव को रोकने के प्रयास किए।

प्रशासन की कार्यवाही:

खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर डीजल का बैकअप सिस्टम उपलब्ध नहीं हो सका था। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टैंकर को हटाने और रिसते डीजल को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। टैंकर को सुरक्षित हटाने और रिसे हुए डीजल को संरक्षित करने के लिए तैयारी चल रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On