Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
दुद्धी, सोनभद्र । श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर आज श्री रामलीला मैदान से 101 कलश यात्रा पीले वस्त्र में महिलाओ एवं छोटे –छोटे बच्चों के साथ निकली। कलश यात्रा कस्बे में भ्रमण करते हुए प्रमुख मंदिरों तक पहुंची और शिवाजी तालाब पर विधि विधान के पूजा अर्चना उपरांत कलश में जल भरा गया और फिर श्रीराम लीला मैदान पर कलश की स्थापना की गई।कलश यात्रा में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक कई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित संतो के बीच धर्म रक्षक की उपाधि से ख्याति प्राप्त बाल व्यास मानस जी महाराज साथ में चलते रहे इस दौरान दुद्धी भक्तिभाव के वातावरण में डूबा रहा।
कलश यात्रा में मुख्य यजमान की भूमिका आयोजक समिति के अध्यक्ष राकेश आजाद स्वपत्नी ने निभाई उनके साथ संदीप तिवारी ,राकेश गुप्ता,रमाशंकर सिंह बृजेश यादव स्वपत्नी आदि प्रमुख कलश स्थापना में शामिल रहे।कलश यात्रा के दौरान चंद्रिका प्रसाद आढ़ती,भोला आढ़ती,प्रेम चंद्र जायसवाल,प्रेम चंद्र यादव कृष्ण कुमार रामपाल जौहरी,राजेंद्र जायसवाल, लक्ष्मण प्रसाद,देवेश मोहन,राजेश सिंह,अवधेश जौहरी सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त कलश यात्रा में शामिल हुए।यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से कस्बा प्रभारी एमपी सिंह महिला थाना प्रभारी संतु सरोज पुलिस पीएसी के जवानों के साथ साथ में चलते रहे।कथा का वाचन शाम 5 बजे से शुरू होगा।