दुद्धी- सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात Sonbhadra News
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के वार्ड नं 4 निवासी लेखपाल 35 वर्षीय विवेकानन्द गोंड पुत्र स्वर्गीय दीपनारायण ( दीपू गुरुजी ) ने रविवार की शाम लगभग 6 बजे अपने घर के सामने कुएं में छलांग लगाई जब तक आस पास के रहवासी उसे कुएं से निकाले तब तक विवेकानंद ने दम तोड़ दिया |
सूचना पर मौके पर पहुँचे सीओ प्रदीप सिंह चंदेल व एसएसआई दुद्धी भानु प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी एमपी सिंह ने मौके पर पहुँचकर घटना के बाबत परिजनों से जानकारी ली | उधर परिजन अंतिम उम्मीदों में युवक को दुद्धी सीएचसी ले गए हैं|
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.