January 15, 2025 11:51 PM

Menu

Sonbhadra News : दुद्धी ठेमा पुल से कूदी लड़की, युवक ने दिखाई दिलेरी, बचाई जान

Sonbhadra News : जहां भीड़ तमाशबीन बनकर खड़ी रही, वहीं गोपाल भारती ने तुरंत स्थिति को संभालने का जिम्मा उठाया। वह तेजी से पुल के नीचे पहुंचे और नदी में कूदकर युवती को सुरक्षित बाहर निकाला।
Sonbhadra news

Duddhi – Sonbhadra News : Jitendra Chandravanshi / Sonprabhat 

दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के ठेमा नदी पुल पर उस समय सनसनी मच गई, जब एक युवती ने अचानक पुल से छलांग लगा दी। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। मौके पर मौजूद भीड़ में से अधिकतर लोग मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त थे, लेकिन दीघुल गांव के रहने वाले गोपाल भारती ने साहस और मानवता का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना युवती की जान बचाई।

तमाशबीन बने रहे लोग, युवक ने दिखाई बहादुरी

घटना के दौरान, जहां भीड़ तमाशबीन बनकर खड़ी रही, वहीं गोपाल भारती ने तुरंत स्थिति को संभालने का जिम्मा उठाया। वह तेजी से पुल के नीचे पहुंचे और नदी में कूदकर युवती को सुरक्षित बाहर निकाला। ठंड के कारण युवती की हालत बिगड़ रही थी। गोपाल ने तत्काल एक आग जलाकर युवती को गर्म किया और उसे अपनी जैकेट पहनाई, जिससे उसकी स्थिति थोड़ी स्थिर हो सकी।

duddhi

एंबुलेंस बुलाकर कराया अस्पताल में भर्ती

गोपाल ने मौके की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एंबुलेंस बुलवाई और युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जानकारी दी कि युवती की हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।

घटना के समय चाचा भी थे मौजूद

मिली जानकारी के अनुसार, युवती दुद्धी में काम करके अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान ठेमा नदी पुल पर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। युवती के चाचा भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोग कर रहे गोपाल की सराहना

गोपाल भारती के साहसिक कार्य की हर ओर सराहना हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर गोपाल समय पर न पहुंचते, तो युवती की जान बचाना मुश्किल हो जाता। उनकी इस बहादुरी ने पूरे क्षेत्र में मानवता और साहस की मिसाल पेश की है।

Also Read : सोनभद्र : मजदूरी कराने ले जा रहे चार नाबालिक बच्चों को रेस्क्यू किया गया।
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On