January 16, 2025 1:50 AM

Menu

परोपकार सेवा समर्पण समिति द्वारा बच्चों को स्टेशनरी का वितरण, शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की पहल.

अमेरिका से आकर बांटे कंबल व तकरीबन 200 लोगों की खानें की व्यवस्था कराकर उनके चेहरे पर मुस्कान

Sonprabhat Digital Desk

परोपकार सेवा समर्पण समिति, रेणुकूट सोनभद्र ने ग्राम सभा सुकृत के प्राथमिक विद्यालय “खाने आजम” के बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरित किया। इस पहल का उद्देश्य बाल शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था। सोनभद्र के सुकृत में अमेरिका से पधारे सुधीर अग्रवाल जी ने सुकृत के एक विद्यालय में 120 बच्चों को स्टेशनरी तथा सुकृत में बरम बाबा के स्थान पर 110 कंबल व तकरीबन 200 लोगों की खानें की व्यवस्था कराकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया।

शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की पहल

सुधीर अग्रवाल जी अमेरिका में स्प्रिंकलिंग स्माइल संस्था के संस्थापक हैं, और अमेरिका में रहकर असहायों के चेहरे खिलाने का कार्य करते हैं। बातों के दौरान बताया कि हमारे कुछ मित्र सोनभद्र में भी ऐसे ही परोपकार का कार्य कर रहे हैं तो क्यों न वहां भी जाकर उन सभी के साथ असहायों की मदत की जाय। इस पुनित कार्य में सुधीर अग्रवाल जी के साथ आयुषी चौधरी, राजकुमार यादव ग्राम प्रधान रामशंकर वर्मा हेमंत लोढ़ा अंजू यादव और राधे मोहन ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। परोपकार सेवा समर्पण समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को आवश्यक स्टेशनरी सामग्री जैसे कि कॉपी, पेंसिल और रबर प्रदान किए गए। इससे बच्चों में न केवल खुशी की लहर दौड़ी, बल्कि उनकी आंखों में पढ़ाई के प्रति एक नया जुनून भी देखने को मिला।

 

समिति के सदस्य श्री हेमंत लोढ़ा जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने और अपनी पढ़ाई में पूरी लगन से मेहनत करने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे अपने जीवन में कुछ बड़ा कर सकें।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार यादव जी ने की, जबकि कार्यक्रम में अमेरिका से आए सुधीर अग्रवाल जी, श्री हेमंत लोढ़ा जी, राधे मोहन जी, आरुषि जी, और शिक्षक अंजू यादव जी के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।

इस सामाजिक पहल ने शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित करने और उन्हें आवश्यक संसाधन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक मानसिकता का विकास हुआ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On