सोनभद्र न्यूज | सोनप्रभात | जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र
दुद्धी, सोनभद्र। ज्ञान, संगीत और कला की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का पूजन पूरे विधि-विधान के साथ नगर पंचायत दुद्धी एवं आसपास के क्षेत्रों में संपन्न हुआ। विभिन्न विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर श्रद्धा और भक्ति के साथ माँ सरस्वती की आराधना की गई।

सरस्वती पूजा के इस पावन अवसर पर नगर में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुजन भक्ति में लीन नजर आए। वार्ड संख्या 1 दुद्धी में विकास कुमार चन्द्रवंशी और माँ गायत्री विद्यालय दुद्धी के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार अग्रहरी के नेतृत्व में विधिपूर्वक माँ सरस्वती की पूजा अर्चना संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने भी विशेष श्रद्धा के साथ माँ सरस्वती की आराधना की।
प्राथमिक विद्यालय दुद्धी द्वितीय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षकों के साथ स्थानीय भक्तजनों ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती की पूजा की। वहीं, सरस्वती शिक्षा निकेतन खजुरी में विद्यालय के प्रबंधक गोपाल प्रसाद गुप्ता ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की। विद्यालयों में पूजा के साथ-साथ भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे श्रद्धाभाव से भाग लिया।
सरस्वती पूजन के अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर माँ की उपासना की और रातभर आरती व भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। पूजन के उपरांत भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और देवी सरस्वती से विद्या, बुद्धि एवं ज्ञान की प्राप्ति का आशीर्वाद मांगा।
सनातन परंपरा और श्रद्धा में सराबोर नगरवासियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया। भक्ति भाव से ओतप्रोत श्रद्धालुजनों ने माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाया।
Read More : भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के दुद्धी आवास का गायत्री पूजन द्वारा हुआ उद्घाटन

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

