Sonbhadra News : रूम हीटर से लगी आग में युवक की दर्दनाक मौत.
शाहगंज, सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्र के मसोई गांव में सोमवार रात रूम हीटर के कारण घर में लगी आग से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रूम हीटर बना मौत का कारण : Sonbhadra News
मसोई गांव के निवासी 37 वर्षीय विनोद मौर्या सोमवार शाम करीब छह बजे अपने घर पहुंचे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने रूम हीटर चालू किया और बिस्तर पर लेटकर पैर सेकने लगे। इस दौरान उनका पैर रूम हीटर से छू गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से उनका शरीर झुलसने लगा, और हीटर बिस्तर पर गिरने से आग भड़क गई। आग ने देखते ही देखते पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। विनोद आग में फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने देखा धुआं, पुलिस को दी सूचना
घर से उठते धुएं को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। इसी दौरान घर के दूसरे कमरे में सो रहीं विनोद की बेटियां भी जाग गईं और मदद के लिए चिल्लाने लगीं। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। हालांकि, तब तक आग बुझ चुकी थी और विनोद की जान नहीं बचाई जा सकी।
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
घटना की जानकारी मिलने पर प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी और शाहगंज थाना प्रभारी राज सोनकर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना रूम हीटर से करंट लगने और नशे की स्थिति के कारण हुई लगती है। विनोद का पैर हीटर से टकराने के कारण हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : Sonbhadra News : दुद्धी ठेमा पुल से कूदी लड़की, युवक ने दिखाई दिलेरी, बचाई जान
गांव में छाया शोक
इस घटना के बाद मसोई गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने विनोद की असमय मौत पर गहरा दुख जताया है। वहीं, पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सुरक्षित उपयोग करने की अपील की है।
सावधानी ही बचाव है: यह घटना दिखाती है कि बिजली से चलने वाले उपकरणों का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहना कितना जरूरी है। एक छोटी सी लापरवाही ने एक व्यक्ति की जान ले ली।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.