स्वास्थ्य
दुद्धी – गर्भवती महिला की एंबुलेंस से अस्पताल जाते वक्त मौत।

- दुम्हान निवासी एक गर्भवती महिला की एंबुलेंस से अस्पताल जाते वक्त मौत।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र ग्राम दुम्हान भूरसा टोला दुद्धी निवासी पार्वती देवी उम्र लगभग 21 वर्ष पत्नी रामकरण को गर्भावस्था में एंबुलेंस 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया जा रहा था जिसका अस्पताल पहुंचते ही मौजूद चिकित्सकों ने महिला के मृत्यु होने की पुष्टि की l

उधर मृत्यु सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया l चिकित्सकों द्वारा कोतवाली दुद्धी को मेमो द्वारा महिला के मृत्यु की सूचना भेज दी गई l