gtag('config', 'UA-178504858-1'); सांकेतिक रूप से "एक दिन की क्षेत्राधिकारी" पिपरी बनी निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा सदफ सिद्दीकी। - Son Prabhat LiveSadaf Siddiqui, a student of Nirmala Convent School, symbolically became the Pipri "Jurisdiction for a day".
मुख्य समाचारक्राइमशिक्षा

सांकेतिक रूप से “एक दिन की क्षेत्राधिकारी” पिपरी बनी निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा सदफ सिद्दीकी।

पिपरी/ U. Gupta@Sonprabhat Live“एक दिन की क्षेत्राधिकारी” द्वारा सुनी गयी फरियादियों की समस्याएं। शिकायतों के निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश शासन के मंशा के अनुरुप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को देश-प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा व पदगत दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जागरूकता लाने के क्रम में निर्मला कान्वेंट स्कूल रेनुकूट सोनभद्र में 11वीं कक्षा में अध्यनरत एक मेधावी छात्रा सदफ सिद्दीकी पुत्री मोहम्मद शाहेनूर हसन को आज दिनांक-10.10.2024 को सांकेतिक रूप में “एक दिन की क्षेत्राधिकारी” पिपरी नियुक्त किया गया।
आज दिनांक 10.10.2024 को क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार के कार्यालय में “एक दिन की क्षेत्राधिकारी” सदफ सिद्दीकी के द्वारा आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content