आईएएस चंद्र विजय सिंह सोनभद्र के नए जिलाधिकारी (डी एम)

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता –
आईएएस अधिकारी चंद्र विजय सिंह को सोनभद्र का नया जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है। वर्तमान में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक रहे आईएएस अधिकारी चंद्र विजय सिंह को सोनभद्र का नया जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सोनभद्र के पूर्व जिलाधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोप में गुरुवार दोपहर नियुक्ति विभाग की ओर से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद तत्काल नए अधिकारी को सोनभद्र में तैनाती की गई है।
आईएएस चंद्र विजय को चुनाव के दौरान मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की कमान संभालने की सूचना दी गई थी। आईएएस चंद्र विजय सिंह को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम का एमडी बनाया गया था। वह पहले फिरोजाबाद के जिलाधिकारी थे, उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिलाधिकारी पद से हटाया गया था। इसके बाद उनको मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की कमान सौंपी गई थी । अब सोनभद्र में जिलाधिकारी पद पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।