gtag('config', 'UA-178504858-1'); अतीक अहमद की हत्या में शामिल सनी सिंह का सुंदर भाटी गैंग से जुड़ाव,गैंगस्टर सुंदर भाटी सोनभद्र के जेल में है कैद। - सोन प्रभात लाइव
क्राइम

अतीक अहमद की हत्या में शामिल सनी सिंह का सुंदर भाटी गैंग से जुड़ाव,गैंगस्टर सुंदर भाटी सोनभद्र के जेल में है कैद।

सोन प्रभात न्यूज डेस्क / Prayagraj/ Atique Ahmad Murder News 

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के पुलिस सुरक्षा में हुए हत्या के बाद पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं जिसके गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है। इस लेख में समझेंगे हत्यारो के पिछले रिकॉर्ड और किन गैंग से रहा है इनका संबंध, क्या रहा है इनका क्रिमिनल इतिहास।

हत्या में शामिल तीनो शूटर लवलेश तिवारी (बांदा) , सनी सिंह (हमीरपुर) , अरुण मौर्या (कासगंज) तीनो अलग अलग जिले से है और निम्न प्रोफाइल से ताल्लुकात रखते हैं, जबकि तुर्कीए और मलेशिया मिलकर जो पिस्टल (नाम – जिगाना, कीमत – 6 -8 लाख रूपये, क्षमता – 15 मैगजीन) बनाती है वो पिस्तौल हत्या में प्रयुक्त हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक 9 गोली अतीक को मारी गई जो 1 सिर में बाकी शरीर में, 5 गोली अशरफ को लगी 1 गर्दन में बाकी छाती, पीठ और शरीर में, सवाल यहां भी रह जाता है कि इतनी महंगी पिस्तौल जो भारत में बैन है, उनके पास कहां से आई?

एक हत्यारे का संबंध है सुंदर भाटी गैंग से, जो सोनभद्र के जिले में है बंद।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हत्या में शामिल सनी सिंह का नाम जिस गैंग से जुड़ा है सुंदर भाटी, नोएडा का ये कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी उत्तरप्रदेश के सोनभद्र के जिले में बंद है, साथ ही अतीक से कोई सीधा अनबन भी नही दिखता।

हत्या का कारण क्या बताते हैं हत्यारे ?

हत्या में शामिल तीनो शूटर ने पुलिस को बताया कि सोहरत पाने के लिए उन्होंने है प्रोफाइल हत्या किया। हालांकि सवाल अब भी रह जाते हैं, 15 राऊंड फायर करने वाली पिस्तौल जो मंहगी और भारत में बैन है, उसे प्रयोग करने वाले हत्यारों के पास पिस्तौल आई कहां से?

आपराधिक इतिहास रहा है तीनो का

दोनों का पोस्टमार्टम 5 डॉक्टर ने मिल कर किया। हत्या में शामिल शूटर लवलेश तिवारी पर 4 मुकदमा है अभीजमानत पर बाहर था, सनी सिंह (हमीरपुर) पर 14 मुकदमे है और ये कुरारा थाना का हिस्ट्री सीटर है, इसका संबंध नोएडा के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग से बताया जा रहा है, सुंदर भाटी अभी सोनभद्र के जेल में बंद है। तीसरा शूटर अरुण मौर्या (कासगंज) पर जी आर पी थाना में तैनात पुलिस कर्मी की हत्या का आरोप है। स्थानीय खबरों की माने तो लवलेश और सनी हमीरपुर जेल में मिले थे वही दोस्ती हुई और अरुण का लवलेश से पहले से जान पहचान था। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, कई अहम खुलासे सामने आ सकते है।

 

तथ्य – The Lallantop Show

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close