पतंजलि योग समिति ने हिन्डाल्को कल्याण मंडप मे नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का किया आयोजन ।

रेणुकूट – सोनभद्र/ यू.गुप्ता (ब्यूरो चीफ) सोन प्रभात न्यूज
रेनुकूट,सोनभद्र । 21 जून 2023 बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान महिला समिति तथा युवा भारत किसान सेवा समिति द्वारा रेणुकूट हिंडालको कल्याण मंडपम में प्रातः 5:00 बजे से योग दिवस का आयोजन किया गया।

इस योग के कार्यक्रम मे अनुभवी और कुशल योग शिक्षकों द्वारा योग कराया गया तथा स्वस्थ जीवन के लिए योग के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। लोगों से इस अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित किया किया गया। योग शिक्षकों ने कहा कि योग के माध्यम से ही वे अपने पूरे परिवार को स्वस्थ और निरोगी बना सकते हैं।

योग प्राचीन भारत से उत्पन्न केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है बल्कि एक समग्र अभ्यास है। इसकी मदद से हम मन और आत्मा को अपने शांति की ओर ले जा सकते हैं। योग आंतरिक शांति और व्यक्तिगत विकास का मार्ग प्रदान करता है। भारत में ऋषि-मुनि भी खुद को फीट रखने के लिए योग का सहारा लेते थे।

आज 21 जून 2023 योग दिवस के 9वें संस्करण के मौके पर हम वैश्विक शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने में योग की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम सभी को आज ही नहीं बल्कि हर दिन योग को अपने जीवन में शामिल करना चाहिये। हर दिन योग करके हम सभी अपने खुद और अपने परिवार को फीट रख सकते है।

इस दौरान योग करने आए सभी लोगों को मिष्ठान, फल और योग की किताबों को सभी लोगो को वितरित किया गया जिससे कि लोग योग के महत्व को पढ़ते हुए लाभान्वित हो सके।